रायपुर. हिन्द इंग्लिश हाई स्कूल, आर.डी.ए. प्लाट, चांद आटा चक्की के पास संजय नगर, रायपुर छग में आजादी के 76 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस (1...
रायपुर. हिन्द इंग्लिश हाई स्कूल, आर.डी.ए. प्लाट, चांद आटा चक्की के पास संजय नगर, रायपुर छग में आजादी के 76 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के शुभ अवसर पर प्रातः 10 बजे मिर्जा एजाज़ बेग, सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति भाजपा छ.ग. ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया और मिठाई वितरित कर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की बधाई दी गई। स्कूल के बच्चों की रैली निकाली गई एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री मिर्जा एजाज़ बेग सदस्य, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति छग ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताया। श्री बेग ने पौधे लगाकर बच्चों को वृक्षों के महत्व एवं वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर हिन्द इंग्लिश हाई स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती हज्जन रेहाना बेगम, एवं शाला की सह प्राचार्य रीतू वर्मा एवं शिक्षिकाएं अफसाना, फिरदौश, मनिषा धु्रव, नाज़ परवीन, गौसिया परवीन, शेख नकीबा, रंजना, शारदा झा, समीना खान, शबाना, शेख जैस्मिन, भारती साहू, तनेश्वरी, ममता, तनेश्वरी आदि एवं मो. खलील, कासम भाई, दादा भाई, परवेज कुरैशी, अब्बास अली, अजीम खान, कमरूद्दीन, हबीब भाई फहीम स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।