रायपुर. 'भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्...
रायपुर.'भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना जिन्होंने आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन की लहर लाई, उन पर भी विचार रखे जा रहे हैं।
नारायणपुर की वनिता नेताम ने मुख्यमंत्री के समक्ष 'मेरे सपनों का छत्तीसगढ़' पर बात रखी।
वनिता ने मुख्यमंत्री सुपोषण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, दाई दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर की उपलब्धियों को गिनाया। प्राची दुबे आदर्श महाविद्यालय दंतेवाड़ा की छात्रा हैं। प्राची ने कविता के रूप में अपने विचार रखे, उसने कहा हम अपन देश भारत ल माँ कहिथन दूसरा छत्तीसगढ़ राज्य ला महतारी कहिथन कतका बड़े सौभाग्य हे प्राची ने मुख्यमंत्री का माँ दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।