भिलाई। असल बात न्यूज़।। आजादी के 76वें वर्ष के अवसर पर देशभर में बनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भिलाई में...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
आजादी के 76वें वर्ष के अवसर पर देशभर में बनाए जा रहे अमृत महोत्सव की कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भिलाई में आज भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। देश के अमर वीर शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में निकली तिरंगा यात्रा रथ पार्क न्यू सिविक सेंटर से सेंटर से शुरू हुई जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं, युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव यात्रा में मुख्य रूप से शामिल हुए।
गाजे-बाजे देशभक्ति पूर्ण उत्साही गाने के साथ निकली तिरंगा यात्रा में यात्री भारत माता की जय तिरंगा अमर रहे देश के अमर वीर शहीद अमर रहे किनारे लगने चल रहे थे जिससे पूरा वातावरण में देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा था। यात्रा जिधर जिधर पहुंच रहे थी वहां लोगों के द्वारा उसका भव्य स्वागत किया गया।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के सानिध्य में 15 अगस्त के तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य रूप से भिलाई नगर के बच्चे बड़े बूढ़े युवाओं एवं माता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं तिरंगा यात्रा में सहभागिता करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।