Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कवाड़ यात्रा खमतराई होते हुए फाफाडीह चौक पहुँची,कावड़ यात्रा वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई

  रायपुर.  बिरगांव नगर निगम के बुधवारी बाजार से विशाल रूप में आज मनोकामना कावड़  यात्रा वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता रविन्द्र सिंह के नेतृत्व...

Also Read

 रायपुर. बिरगांव नगर निगम के बुधवारी बाजार से विशाल रूप में आज मनोकामना कावड़  यात्रा वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में निकाली गई ।इस विशाल कवाड़ यात्रा में हजारों शिवभक्तों के द्वारा लगाये गए बोलबम के नारों से पूरा रायपुर शहर गूँज उठा और लोगो के अंदर भक्ति भावना देखने को मिला । इस कवाड़ यात्रा की शुरुआत बुधवारी बाजार बिरगांव से हुई । ये कवाड़ यात्रा जैसे - जैसे आगे बढ़ते गई वैसे - वैसे विशाल रूप लेते गई । कवाड़ यात्रा बिरगांव से होते हुए ब्यास तालाब चौक पहुँची यहाँ पर सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया फिर कावड़ यात्रा भनपुरी शांता होटल के पास पहुँची यहाँ पर छठ पूजा समिति के सदस्यों सुनील सिंह , शिव सिंह , अजय सिंह एवं साथिगणो के द्वारा फल एवं पानी पिलाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया । कवाड़ यात्रा खमतराई होते हुए फाफाडीह चौक पहुँची वहाँ से जेल रोड होते हुए घड़ी चौक के रास्ते महादेव घाट पहुँची । महादेव घाट में शिव भगवान को जल चढ़ाकर इस विशाल कवाड़ यात्रा को विराम दिया गया । इस विशाल कवाड़ यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू , पूर्व विधायक रायपुर ग्रामीण नंदे साहू , जिलाध्यक्ष जयंती पटेल , होरीलाल देवांगन , ओमप्रकाश देवांगन , ओमप्रकाश साहू और भी कई भाजपा के वरिष्ठ नेतागण के साथ  रायपुर ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्तागण एवं हजारों की तादाद में नागरिक गण शामिल हुए ।