बिलासपुर. पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मु...
बिलासपुर. पाटन विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विजय बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मुझे कमल छाप सौंपा है. मैं विश्वास दिलाता हूं पार्टी नेतृत्व को, कि पाटन की जनता और छत्तीसगढ़ की जनता के बदौलत कांग्रेस को पटखनी देंगे.
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास किया. मेरे लोकसभा और छत्तीसगढ़ की जनता के प्रेम की बदौलत मुझे यह सौभाग्य मिला. पाटन क्षेत्र मेरी कर्मभूमि रही है. दरअसल, दुर्ग सांसद विजय बघेल गुरुवार को बिलासपुर संभाग के दौरे के दौरान रतनपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने मां महामाया का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया.
भाजपा ने जारी की सूची
बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिसमें सांसद विजय बघेल को पाटन से टिकट दिया गया है. पाटन से वर्तमान में सीएम भूपेश बघेल विधायक हैं. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को रामानुजगंज से टिकट दिया गया है.