Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


18 घंटे की लगातार कार्रवाई में 268 वारंट की तामिली,राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक जवानो की टीम बनाकर रात भर चलाया गया कॉबिंग गश्त,शहर के बारों में चेकिंग

18 घंटे की लगातार कार्रवाई में  268 वारंट की तामिली,राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक जवानो की टीम बनाकर रात भर चलाया गया ...

Also Read

18 घंटे की लगातार कार्रवाई में  268 वारंट की तामिली,राजपत्रित अधिकारी, 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक जवानो की टीम बनाकर रात भर चलाया गया कॉबिंग गश्त,शहर के बारों में चेकिंग

▪️ शहर के अधिकारियों के  घनघनाते  रहे फोन, नहीं काम आया कोई बचने का नुस्खा

दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।।    

आप चित्र में जो भीड़ देख रहे हैं,यह दुर्ग भिलाई में पुलिस के द्वारा पकड़े गए वारंटियों की भीड़ है। यहां कई मामलों के आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे जिनके चलते वारंटो की तामिली नहीं हो पा रही थी और न्यायालय में इसके प्रकरण लंबे समय से लंबित थे। फरार वारंटी को गिरफ्तार करने जिला पुलिस के द्वारा एक बड़ी टीम बनाकर कांबिंग गस्त चला कर लगातार कार्रवाई की गई


पुलिस अधीक्षक दुर्ग  शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लंबे समय से फरार  वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु कॉबिंग गश्त अभियान चलाया गया।इसके लिए जिले के  समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की टीम बनाकर रात में लगभग 9:00 बजे से से कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी के अनुसार अभियान में कुल 268* वारंटो की तामिली कराई गई है।

                  आरोपियों के वारंटों की तामीली कराने कांबिंग गश्त के लिए राजपत्रित अधिकारी , 17 थाना प्रभारी सहित 100 से अधिक पुलिस कर्मी  तैनात किए गए थे। कांबिंग गश्त में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा रात 9 बजे से लगातार बिना सोए, बरसते पानी में वारंटियों द्वारा पैदा किए गए व्यवधान से भी जूझते हुए लंबे समय से फरार वारंटीयो को पकड़ने में सफलता पाई गई है। यह गस्त शुरू हुआ तो पुलिस टीम के द्वारा  इसके अलावा गुंडा बदमाश को चेक किया गया। शहर के सभी थानों में वारंट के लंबित मामले बढ़ने, आरोपित के फरार होने व वारंट तामीली नहीं होने से न्यायालय मे प्रकरण लंबित थे। वारंट की तामीली होने से पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।

             दुर्ग पुलिस के द्वारा कल 18 घंटे से लगातार चल रही इस कवायद में कल 25 टीम बनाकर जिले के नामचीन बारों में एक साथ चेकिंग कार्यवाही भी की गई थी, जिससे बार संचालकों में हड़कंप मचा हुआ था एवं कई वारंटी भी पकड़े गए थे। शहर के दबंगों का अधिकारियों के पास लगातार फोन आ रहे थे, किंतु किसी की भी सिफारिश नहीं चली । इसके अलावा निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाशों की भी रात में सकुनत में सरप्राइस चेकिंग की गई और उन्हें किसी भी अपराध में शामिल ना होने की हिदायत दी गई।