रायपुर। असल बात न्यूज़।। चुनाव सिर पर आते ही छत्तीसगढ़ में फेक न्यूज़ का भी सिलसिला शुरू हो गया है। जब चुनाव करीब आते हैं तो कई तरह के प...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
चुनाव सिर पर आते ही छत्तीसगढ़ में फेक न्यूज़ का भी सिलसिला शुरू हो गया है। जब चुनाव करीब आते हैं तो कई तरह के प्रोपोगंडा शुरू हो जाते हैं उसमें सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ वायरल करना भी शामिल है। अभी यह फेक न्यूज़ प्रशिक्षण उपरांत नौकरी देने के संबंध में जारी होने की जानकारी मिली है। इसे सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉक्टर कमलप्रीत के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। विभाग ने ऐसे फेंक न्यूज़ से लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
इस फेक न्यूज़ के साथ सामान्य विभाग का एक पत्र भी जारी हो रहा है जिसे 5 नवंबर 2022 को जारी करना दिखाया जा रहा है। सीजी स्टेट फेक न्यूज़ कंट्रोल एंड स्पेशल मॉनिटरिंग कंट्रोल ने इस पत्र को फर्जी बताया है। न्यूज़ नौकरी के संबंध में है और इस समय नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार नवयुवकों की संख्या करोड़ों में है जिससे ऐसे न्यूज़ के प्रति युवाओं का आकर्षित होना स्वाभाविक है। ऐसे में राज्य शासन ने इस फेंक न्यूज़ से सावधान रहने की अपील की है।
जिस तरह से यह पत्र तमाम विशिष्टयों के साथ जारी किया गया है उससे कहीं नहीं लगता कि यह फर्जी पत्र है। पत्र में आर ई एस इन 2022 में लिखा हुआ है जिससे लगता है कि कतिपय जानकार लोगों के द्वारा ऐसा फर्जी पत्र तैयार किया गया है।