भिलाई। असल बात न्यूज़।। भिलाई के राधिका नगर में स्थित शनि देव मंदिर में शिव महापुराण का आयोजन किया गया है। इसमें कथावाचक प्रबोध शास्त्...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
भिलाई के राधिका नगर में स्थित शनि देव मंदिर में शिव महापुराण का आयोजन किया गया है। इसमें कथावाचक प्रबोध शास्त्री वृंदावन वाले महाराज प्रवचन कर रहे हैं।कथा सुनने प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ पहुंच रही है।
सावन के पवित्र मास में मंदिर में कथा का आयोजन किया गया है। कथावाचक प्रबोध महाराज इसमें भगवान शिव देव की महिमा सुना रहे हैं। शिव महापुराण आगामी 30 अगस्त तक चलेगा।