भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देश भक्ति से भरपूर रंगारंग...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा सेक्टर भिलाई में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देश भक्ति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य डॉ चंदा वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अपनी शुभकामनायें दी और सभी को देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।
अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ किरण बाला दास एवं प्राणी शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ नीतू राज ने इस अवसर पर देशभक्ति से भरपूर अपने विचार व्यक्त किये| इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की महिला एनसीसी अधिकारी डॉ सुरेखा जवादे ने किया| इसके पश्चात् एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ एवं रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया गया| प्रभारी प्राचार्य डॉ चंदा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को रैगिंग को रोकने संबंधी शपथ दिलाई| सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक खोमेंद्र साहू एवं स्वयंसेविका धृति वैष्णव ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने दिया| कार्यक्रम के दौरान आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।