Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी में कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा

रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के आगमन पर आज राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब परिसर में आयोजित मतदा...

Also Read

रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के आगमन पर आज राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब परिसर में आयोजित मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता की थीम पर आयोजित कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई कठपुतली चुनई चिरई की थीम पर आयोजित नृत्य के जरिए मनोरंजन के साथ-साथ मताधिकार के महत्व को दिखाया गया। वहीं 15 फिट की कठपुतली के नृत्य ने सबका मन मोह लिया, इसमें राजा और उनकी रानी तपस्या का नृत्य मतदाता जागरूकता के संदेशों से भरा रहा। इस अवसर पर मैं भारत हूँ भारत है मुझमें/ मैं ताकत हूँ ताकत है मुझमें, बाकी कौनो काम भले बाद करव/ उठा चलव पहिली मतदान करव, आने वाली पीढ़ी भी हम पर अभिमान करें/ चलो चलो मतदान करें, वोट करो मतदान करो/ मतदान करो सबलोग जैसे जागरूकता गीतों में कठपुतली नृत्य हुआ। बिलासपुर से आया यह समूह लगभग 24 वर्षों से कठपुतली नृत्य का मंचन कर रहा है। इसकी संचालिका श्रीमती किरण मोइत्रा हैं।निर्वाचन आयोग की टीम ने इस भव्य आयोजन के लिए जिले के कलेक्टर श्री संजीव झा जी को बधाई दी और इसमें जिला पंचायत सीईओ  अजय अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा,किरण मोइत्रा की टीम ने कठपुतली मंचन से रायपुर नगरी में धूम मचा दी,,मतदाता महोत्सव में हमारी बिलासपुर की टीम कठपुतली एवं नाट्य कला मंच को विशेष कार्यक्रम के रूप में सराहा गया


 

Facebookयपुर. भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के आगमन पर आज राजधानी रायपुर स्थित बूढ़ापारा तालाब परिसर में आयोजित मतदाता महोत्सव प्रदर्शनी में मतदाता जागरूकता की थीम पर आयोजित कठपुतली नृत्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ निर्वाचन के लिए विशेष रूप से तैयार की गई कठपुतली चुनई चिरई की थीम पर आयोजित नृत्य के जरिए मनोरंजन के साथ-साथ मताधिकार के महत्व को दिखाया गया। वहीं 15 फिट की कठपुतली के नृत्य ने सबका मन मोह लिया, इसमें राजा और उनकी रानी तपस्या का नृत्य मतदाता जागरूकता के संदेशों से भरा रहा। इस अवसर पर मैं भारत हूँ भारत है मुझमें/ मैं ताकत हूँ ताकत है मुझमें, बाकी कौनो काम भले बाद करव/ उठा चलव पहिली मतदान करव, आने वाली पीढ़ी भी हम पर अभिमान करें/ चलो चलो मतदान करें, वोट करो मतदान करो/ मतदान करो सबलोग जैसे जागरूकता गीतों में कठपुतली नृत्य हुआ। बिलासपुर से आया यह समूह लगभग 24 वर्षों से कठपुतली नृत्य का मंचन कर रहा है। इसकी संचालिका श्रीमती किरण मोइत्रा हैं।निर्वाचन आयोग की टीम ने इस भव्य आयोजन के लिए जिले के कलेक्टर श्री संजीव झा जी को बधाई दी और इसमें जिला पंचायत सीईओ  अजय अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा,किरण मोइत्रा की टीम ने कठपुतली मंचन से रायपुर नगरी में धूम मचा दी,,मतदाता महोत्सव में हमारी बिलासपुर की टीम कठपुतली एवं नाट्य कला मंच को विशेष कार्यक्रम के रूप में सराहा गयाWhatsApp