Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का शुभारंभ किया

  पेंड्रा . कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का शुभारंभ किया गया है। वहीं इस अभियान की शुरुआत युवा आयोग के ...

Also Read

 पेंड्रा. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेंड्रा में भूपेश है तो भरोसा है अभियान का शुभारंभ किया गया है। वहीं इस अभियान की शुरुआत युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में प्रारंभ की गई जिसने पंकज तिवारी, रमेश साहू, प्रशांत श्रीवास ओमप्रकाश अग्रवाल शाहिद राइन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मानवल लहरे अनुज तमराकर ने उनके साथ अभियान की शुरुआत की है। वहीं चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस चुनावी मोड में आ गई है कांग्रेसी छत्तीसगढ़ सरकार की जन हितैषी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने कमर कस कर मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं इसी क्रम में आज पेंड्रा से कोटा एवं मरवाही विधानसभा के लिए भूपेश है तो भरोसा है घर-घर चलो अभियान की शुरुआत युवा आयोग सदस्य उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में हुई जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ता के साथ युवक कांग्रेस और कांग्रेस के अन्य विंग के सदस्य भी शामिल हुए अभियान के तहत कांग्रेसी भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में चालू की गई योजनाओं का प्रचार प्रसार तो करेंगे ही साथ ही हर मतदाता से सीधे संवाद कर उनसे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी लेंगे यदि उन्हें यह योजनाएं मिल रही है तो इसके लाभ हानि, यदि उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो क्यों नहीं मिल रहा शीघ्र ही उन्हें योजना से जोड़ने के संबंध में कार्य किया जाएगा। वहीं उत्तम वासुदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए भी कांग्रेसी आज से निकल पड़े हैं अभियान के तहत फिलहाल 40 कांग्रेसी कार्यकर्ता व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मतदाताओं के घर-घर जाने का लक्ष्य रखे हैं साथ ही भूपेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही मितान योजना जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड राशन कार्ड घर बैठे बनवाने के संबंध में भी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी। वही पेंड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि इस अभियान में कांग्रेस के एनएसयूआई, युवक कांग्रेस जिला कांग्रेसी अभियान में शामिल हो कर प्रदेश में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं के संबंध में मतदाताओं के घर व्यावसायिक प्रतिष्ठान पहुंचकर जानकारी दी जाएगी। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने का भी लक्ष्य भी रखा गया है। वहीं  नगर पंचायत पंडा के पार्षद रमेश साहू ने बताया कि इस अभियान में मुख्यमंत्री एवं सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाएं लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। साथ ही इस अभियान के तहत जन्म मृत्यु प्रमाण से लेकर आधार कार्ड राशन कार्ड खो जाने या नया राशन कार्ड बनवाने का भी काम किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। वहीं ज्ञात हो कि आजादी के बाद से पहली बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव कोटा से हारी थी इसलिए कांग्रेस इस बार कोटा को लेकर ज्यादा ही संजीदा नजर आ रही है। अब यह देखना होगा कि आने वाले चुनाव में किस तरह से कोटा एवं मरवाही में कांग्रेस किस तरह से अपना परचम लहराती है। वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पार्षद रमेश साहू, शाहिद राइन ओमप्रकाश बंका,  युवा अध्यक्ष अमन शर्मा नवल लहरे, आशीष केसरी, अजीत सिंह श्याम, मदन सोनी संतोष ठाकुर रियांश सोनी, शिबू दुबे, संदीप शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष अनुज ताम्रकार रवि राय शशांक शर्मा, सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत कांग्रेसी, एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए।