मरवाही. प्रदेश में हाथियों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाथी और लोगों के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. बीते कई दिनों से गौरेला ...
मरवाही. प्रदेश में हाथियों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाथी और लोगों के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. बीते कई दिनों से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम अमेराटिकरा नाका बीट मौहरी के आस पास क्षेत्र में 5 दंतैल हाथियों ने आतंक मचाया हुआ है...और कई ग्रामीणों का मकान सहित किसानों का कई एकड़ फ़सल को चौपट कर नुकसान पहुंचा गया है... वही वन विभाग भी इस ओर ध्यान नही दे रहा है, जिसका खमियाजा गरीब ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हमारे मौहरी क्षेत्र हाथियों को दौरा लगातार आज 4 था दिन है जिसमे आए दिन हमारे फसलों को चौपट कर छती पहुचा रहें हैं लेकिन विभग के द्वारा हाथियो को रहवाहसी इलाकों से भगाने का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
एनएसयूआई के जिला महासचिव आदित्य तिवारी ने किसानों का मकान सहित कई एक्कड़ फसलों का क्षतिपूर्ति विभाग से दिलवाने की बात कही गई।
किसानों का नाम(ग्राम अमेरा टिकरा)मौहरी
1.विकास शर्मा
2.रतन सिंह/महावीर
3.पवन सिंह/फूल सिंह
4.सुखनंदन/ध्यान सिंह
5.मेन सिंह/कल्याण सिंह
6.इतवार सिंह/चतुर सिंह