Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


इंटरनेशन सुपर मॉडल शो में छत्तीसगढ़ की मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

जे के फाउंडेशन का पहला इंटरनेशन शो दुबई में  सुजाता पटेल,  प्रियंका कछावा,& दिया नायक ने बाजी मारी  रायपुर। असल बात न्यूज़।।    जे के फा...

Also Read


जे के फाउंडेशन का पहला इंटरनेशन शो दुबई में  सुजाता पटेल,  प्रियंका कछावा,& दिया नायक ने बाजी मारी 

रायपुर।

असल बात न्यूज़।।   


जे के फाउंडेशन का पहला  इंटरनेशन ब्यूटी पेजेंट जे के इंडिया इंटरनेशन सुपर मॉडल २०२३ दुबई के रॉयल हस्कर होटल में हुवा ।ऑर्गनाइजर टी जया रेड्डी ने बताया सेलेब्री गेस्ट खुशबू खान थी, जूरी मेंबर्स में मिसेज पूजा त्रिपाठी कॉस्मिक यूनिवर्स इंटरनेशनल ,मिसेज  नायला  फैशन इन्फांसल दुबई,मिसेज डॉ प्रगति ग्रोवर इंटरनेशन विनर रही। 

वी वी आई पी गेस्ट सेलिब्रेटी मैनेजर मिस्टर अनुज चुके थे वी आई पी गेस्ट मिस्टर लखविंदर बच्चन  थे।ग्रोमिंग सार्थक चौधरी  ने किया। एंकररिग मिस्टर शकील ने कियातीन राउंड में फास्ट राउंड इंट्रोडोशन राउंड, सेकंड राउंड टैलेंट राउंड और थर्ड राउंड  क्वेश्चन और आंसर राउंड था सभी प्रतिभागियों अपना बेस्ट देना का प्रयास किया।लेकिन विनर क्लासिक कैटेगरी से मिसेज सुजाता पटेल ओडिसा रही। गोल्ड कैटेगरी में विनर प्रियंका कछावा रायगढ़  छत्तीसगढ़ रही और मिस कैटेगरी में दिया नायक  गोवा विनर और मिस रुकमणी यादव फास्ट रनर अप दुर्ग छत्तीसगढ़ रही।


क्लासिक कैटेगरी में नीरजा  राय फास्ट रनरअप इंदौर रही। सेकंड रनरअप प्रभा हुसैन भिलाई छत्तीसगढ़ रही और  गोल्ड कैटेगरी में फास्ट रनरअप प्रियंसी टंटी, ओडिसा रही ,सेकंड रनरअप  प्रीति  त्रिपाठी कोरबा छत्तीसगढ़ रही ।बाकी सभी प्रतिभागियों ने इंटरनेशनल टैग जीता मिसेस नीता गढेवाल भिलाई मिसेस फोटोजेनिक इंटरनेशनल टैग,मिसेस सीमा मिश्रा भिलाई  मिसेस अंबिसियस इंटरनेशनल टैग,

मिसेस कल्पना स्वामी  भिलाई  छत्तीसगढ़ मिसेस इंस्पिरेशन इंटरनेशनल टैग,मिसेस रश्मि सेन जबलपुर मिसेस इंटेलिजेंट इंटरनेशनल टैग,मिसेस फरहत अंजुम धमतरी मिसेस डेज़लिंग ब्यूटी इंटरनेशनल टैग,मिसेस ज्योति शांडिल्य  धमतरी  मिसेस रविशंग इंटरनेशनल टैग दिया गया।

जेके फाउंडेशन के द्वारा इंटरनैशनल  एक्ससेलेशन अवॉर्ड से भी समनित किया गया,जिसमे मिस नजमा खान  बेस्ट ईयर ऑफ द बेस्ट प्रोडक्शन,  मिस्टर गर्व साहा को  बेस्ट प्रोडक्शन , मिस्टर सार्थक चौधरी को ईयर  ऑफ द बेस्ट ग्रोमेर, मिस्टर  अनुज चुके  को एयर ऑफ द बेस्ट सेलेब्रिटी मैनेजर,मिस्टर मिस्टर वी कुमार सैनी बेस्ट लिलेन मार्केटिंग कंपनी ऑफ होटलस  बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट सोनल अरोड़ा, बेस्ट होटल्स मैनेजिंग बॉबी, बेस्ट ईयर ऑफ द एंकरिंग मिस्टर शकील खान, बेस्ट ईयर ऑफ द मैनेजर  सीमा मिश्रा, बेस्ट  मेकअप आर्टिस्ट ईयर ऑफ द फहरात अंजुम   को समन्नित किया गया। कार्यक्रम में सैंडी ,संजय मिश्रा , जीतेश कछावा, प्रदीप टंटी, इमरान खान, आदि उपस्थित थे।