भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के राजनीति विज्ञान विभाग में इंडक्शन कार्यक्रम क...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई के राजनीति विज्ञान विभाग में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। तत्पश्चात विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. अमृतेष शुक्ला ने विभागीय कैलेंडर पढ़ कर बताया जिसमे वर्ष भर होने वाली विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया गया। उसके बाद विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण रामटेके ने अपने उद्बोधन में राजनीति विज्ञान विषय का महत्व बताते हुए छात्रों को बेहतर रोज़गार अवसरों के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाटन ( जिला दुर्ग) के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जितेंद्र कुमार मांडवी ने अपने व्याख्यान में राजनिति विज्ञान विषय से संघ लोक सेवा आयोग एवम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में होने वाले लाभ बताए तथा उक्त परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी है उस पर भी प्रकाश डाला।
शासकीय महाविद्यालय पाटन के ही प्रो चंद्रशेखर देवांगन ने राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को विस्तार से छात्रों को समझाया। ज्ञात हो कि अप्रैल 2023 में ही शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर तथा शासकीय महाविद्यालय पाटन के राजनीति विज्ञान विभागों में एम.ओ. यू. हुआ था जिसके अन्तर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।अंत में शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर के वरिष्ठ प्राध्यापक तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ कैलाश शर्मा ने उद्बोधन में राजनीति विज्ञान विभाग को कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी तथा छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विभाग ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम मैडम को उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी शुक्ला ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी नाग ने प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के दौरान विभाग के एम.ए. के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।