कोरिया. असल बात न्यूज़।। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीच बाजार में सरेआम लड़कियों के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई. आपसी विवाद को लेकर वे ...
कोरिया.
असल बात न्यूज़।।
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के बीच बाजार में सरेआम लड़कियों के ग्रुप में जमकर मारपीट हुई. आपसी विवाद को लेकर वे एक दूसरे से भिड़ गईं. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मारपीट होता देख आस पास के लोगों ने विवाद को शांत करवाया. वहीं कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपर का है. लड़कियों के बीच सरेआम मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पैलेस रोड स्थित बाजार पारा में हुई इस घटना के वीडियो में स्थानीय खालपारा निवासी कुछ लड़कियां एक-दूसरे को अपशब्द कहते हुए बीच सड़क में मारपीट करती हुई नजर आ रही हैं. वे एक-दूसरे को अपशब्द कहती हुई मारपीट कर रही है. उनके बीच हाथापाई हो रही है. घटना सोमवार शाम 4 बजे की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भी सिटी कोतवाली बैकुंठपुर पुलिस घटना से अंजान है. सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी ने भी घटना की शिकायत पुलिस थाने में नहीं की है.