रायपुर। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में आज श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर ...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र में आज श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर के स्थानो के महिला और पुरुष बड़ी संख्या में शामिल हुए।छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने इस अवसर पर हितग्राहियों को चेक वितरित किया।
श्री अग्रवाल ने यहां सामुदायिक भवन में आगे श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में संचालित विभिन्न जन एवं श्रमिक हितैषी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को विस्तार से जानकारी दी एवं उनकी सफलता से अगवत कराया। वहीं मुख्यमंत्री श्रमिक संसाधन केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।
इस दौरान विभिन्न श्रमिक हितैषी योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले कुल 400 से अधिक हितग्राहियों को चेक वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक अनूप नाग समेत भारी संख्या में श्रमिक भाई-बहन उपस्थित हुए।