Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शहर से हटने लगे अवैध बैनर/पोस्टर निगम ने की कार्रवाई अभियान

  दुर्ग/  9 अगस्त नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के  शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए अवैध बैनर / पोस्टर को हटाने के लिए नग...

Also Read

 दुर्ग/ 

9 अगस्त नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के  शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए अवैध बैनर / पोस्टर को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए नोडल अतिक्रमण अधिकारी अपने टीम के साथ मिलकर एवं आवश्यक संसाधनों के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए अवैध पोस्टर व बैनर को गांधी चौक के आस पास से मजार एरिया से तहसील कार्यलय से होते हुए कचहरी चौक से लेकर पुलगांव चौक तक हटाने की कार्रवाई किया गया। मुख्य रूप से मुख्यमार्ग जीई रोड विद्युत पोल एवं डिवाइडर तथा सड़को के किनारे लगे हुए अवैध पोस्टर/ बैनर को प्राथमिकता के तौर पर हटाया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए निगम के अतिक्रमण टीम के साथ  उचित कार्रवाई करने के लिए निकल पड़े।अलग-अलग स्थानों से 103 बैनर एवं पोस्टर हटाए कर जब्त किया।शहर क्षेत्र में अवैध पोस्टर /बैनर को हटाने के लिए अभियान चला रहे है। जिसके चलते आज शहर से अवैध पोस्टर /बैनर हटने लगे है, अवैध तरीके से लगाये हुए पोस्टर /बैनर के कारण दुर्ग शहर की सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है।