अमृत काल के पंच प्रण बदलेंगे देश की तस्वीर भिलाई। असल बात न्यूज़।। क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल, राज्य एनएसएस अधिकारी, उच्च शिक्षा विभा...
अमृत काल के पंच प्रण बदलेंगे देश की तस्वीर
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल, राज्य एनएसएस अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, द्वारा निर्देशित मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ आज स्वरूपानंद महाविद्यालय में किया गया l इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत पंचायत स्तर पर मई महीने में ही कर दी गई थी जिसका समापन अगस्त माह में राष्ट्रीय स्तर पर होगा।
श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों के पहले चरण में प्राध्यापक एवम स्वयं सेवक पंच प्रण के जरिए स्वाधीनता की अलख पूरे देश में जगाने की शपथ लिए । देश और प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्धता दर्शाने के साथ ही स्वतंत्रता के अब तक के सफर को लेकर प्रत्येक नागरिक गर्व के भाव की अनुभूति करेगा l
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने महाविद्यालय प्रांगण में समस्त प्राध्यापकों तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई l इसमें कुल पांच लक्ष्यों को प्राण के रूप में किया गया है l इसके अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल है l डॉ हंसा शुक्ला ने बताया कि यह वह लक्ष्य है जिनको लक्षित करने के लिए पंच प्रण की अवधारणा को अंगीकार किया गया है l
महाविद्यालय सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश अभियान वह अलख है जिससे "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अपने अस्तित्व की ओर बढ़ेगा l
पंच प्रण शपथ कार्यक्रम में सेजल चंद्राकर, पल्लवी ठाकुर, यशी चंद्राकर, ऋषि राजपूत, कमलदीप सिंह, हिमांशु सेन, रोशन टांडी, ओम करसायन इत्यादि का विशेष योगदान रहा ।