भिलाई। असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई की एनसीसी इकाई द्वारा "प्रभावी नेतृत्व: प्रतिभा और कौशल को बढ़ाना" विषय पर स...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई की एनसीसी इकाई द्वारा "प्रभावी नेतृत्व: प्रतिभा और कौशल को बढ़ाना" विषय पर साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रशासक डॉ. जोशी वार्गीस एवं प्राचार्य डॉ. एम. जी रोईमोन ने कार्यशाला मे उपस्थित सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की| प्रभारी प्राचार्य डॉ जेम्स मैथ्यू के नेतृत्व में एवं कैप्टन सुरेखा जवादे के मार्गदर्शन मे सफल कार्यशाला का आयोजन हुआ।
प्रथम दिवस रैंक वितरण एवं "क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवता के लिए खतरा है?" पर कैडेटो के लिए "प्रश्नोत्तरी" प्रतियोगिता आयोजित की गई| तीसरे दिन श्रीमती उषा पटेल असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट , एस एस आई एम, जुनवानी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया और कैडेटों ने सीपीआर प्रक्रिया का लाइव डेमो देखा। कार्यशाला के चौथे दिन - "महिला सशक्तिकरण" विषय पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं पीपीटी प्रस्तुत किया गया। पांचवें दिन मनोविज्ञान विभाग की संकाय प्रमुख डॉ. देबजानी मुखर्जी द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण: नेतृत्व के लिए महत्वपूर्ण तत्व विषय पर व्याख्यान सत्र लिया गया। कार्यशाला के छठे दिन 'राष्ट्रीय एकता' पर सांस्कृतिक प्रदर्शन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कैडटो द्वारा गायन, नृत्य, कविता और अभिनय प्रस्तुत किए गए।
साप्ताहिक कार्यशाला के अंतर्गत निर्णायकों में सहायक प्राध्यापक डॉ रिंसी अब्राहम, डॉ अपर्णा घोष, डॉ सुजाता कोहले, डॉ सुमिता सिंह, डॉ नीलम गांधी एवं समस्त कैडेट्स उपस्थित थे।