Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्थापना दिवस पर दिनेश वस्त्र भंडार को व्यापारियों ने पहुंच कर दी बधाइयां, मनाया गया जश्न

स्थापना दिवस पर दिनेश वस्त्र भंडार को व्यापारियों ने पहुंच कर दी बधाइयां, मनाया गया जश्न   भिलाई। असल बात न्यूज़।।   ग्यारह अगस्त को यहां के...

Also Read

स्थापना दिवस पर दिनेश वस्त्र भंडार को व्यापारियों ने पहुंच कर दी बधाइयां, मनाया गया जश्न

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

ग्यारह अगस्त को यहां के दिनेश वस्त्र भंडार का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर दूर-दूर के व्यापारियों ने वहां पहुंचकर संचालकों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी। कपड़ा व्यापार के इस संस्थान ने अपनी स्थापना के 54 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस साल 55वे वर्ष में प्रवेश किया है।इस अवसर पर रीड एंड टेलर कंपनी ने संस्थान में अपनी नई वैरायटियों और डिजाइन को लांच किया है।यह संस्थान इस कंपनी के उत्पादों का बड़ा खुदरा एवं थोक विक्रेता है। 

दिनेश वस्त्र भंडार की स्थापना 11 अगस्त 1969 को हुई।इसके स्थापनाकर्ताओं ने इस संस्थान को आम आदमी की दुकान के रूप में पहचान दिलाने में सफलता हासिल की और पूरे क्षेत्र में एक मूल्य की दुकान के रूप में इसे ख्याति दिलाई। स्थापना दिवस के अवसर पर दुकान कार्यकर्ताओं को मिठाइयां तथा कपड़े वितरित किए गए। वही बड़ी संख्या में व्यवसाईयों ने दुकान पहुंचकर संचालकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस संस्थान में कई- कई कार्यकर्ता 45 से लेकर 50 साल तक से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संचालक पुरुषोत्तम टावरी ने बताया कि हमने शुरूआत से सभी धर्मों के कपड़े बेचने का निर्णय लिया जिसे लोगों ने पसंद किया। हमारे यहां की पूजा धोती विशेष तौर पर पसंद की जाती है। भगवान के कपड़े भी हमारे यहां उपलब्ध होते हैं जोकि हमारे ग्राहकों के द्वारा खासतौर पर पसंद किए जाते हैं। 

पंडरी कपड़ा मार्केट रायपुर के जनता क्लॉथ सिंडिकेट के संचालक चंदर विधानी ने बताया कि भिलाई दुर्ग में दिनेश वस्त्र भंडार को रीड एंड टेलर के कपड़ों की बिक्री के लिए काफी पसंद किया जाता है। हम अभी नई रेंज के नई आधुनिकतम डिजाइन के कपड़े लेकर आ रहे हैं। इसमें उम्मीद है कि शादी विवाह के जोड़े, सफारी, शेरवानी रेडीमेड कपड़े लोगों के द्वारा काफी पसंद किए जाएंगे। रीड एंड टेलर के द्वारा नई डिजाइनर के कपड़ों को कम से कम से अधिक से अधिक रेंज में सबके लिए उपलब्ध कराया जाता है। हमारे कपड़ों की क्वालिटी सुपीरियर होती है जिसकी वजह से इसका 70% उत्पाद एक्सपोर्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि दिनेश वस्त्र भंडार सभी वर्ग के लिए एक ही कीमत रखते हैं जिसकी वजह से ग्राहक यहां खरीददारी करना पसंद करते हैं और यह प्रतिष्ठान दुर्ग जिले में हमारी कंपनी के कपड़ों का बड़ा विक्रेता बन गया है।