रायपुर. 24 aug को महापौर कक्ष मे मेयर इन कौंसिल की बैठक आहुत की गई जिसमे मेयर इन कौंसिल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जलकार्य विभाग के प्रभार...
रायपुर. 24 aug को महापौर कक्ष मे मेयर इन कौंसिल की बैठक आहुत की गई जिसमे मेयर इन कौंसिल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जलकार्य विभाग के प्रभारी इकराम अहमद ने बताया की महापौर नंदलाल देवांगन की अध्यक्षता मे बैठक समपन्न हुये जिसमे निगम क्षेत्र के विकास हेतु जनहित मे महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये साथ ही महापौर ने विकास कार्यों की धीमी गति को देखते हुये अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुये निर्देश दिया की क्षेत्र मे चल रहे विकास के कामो मे तेजी लाये आचार संहिता लगने के पहले गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे सभी कार्यों को पूर्ण किया जाये। मेयर इन कौंसिल की बैठक मे प्रमुखरुप से आयुक्त के साथ सभी मेयर इन कौंसिल के सदस्य एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे