Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


एक Click में मिलेगी अपराधियों की कुंडली,चेहरे की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर

  A.I. Bot  से एक Click में मिलेगी अपराधियों की कुंडली, दुर्ग पुलिस द्वारा Smart Policing एवं नवाचार के तहत एक और पहल। दुर्ग. वर्तमान समय के...

Also Read

 A.I. Bot  से एक Click में मिलेगी अपराधियों की कुंडली, दुर्ग पुलिस द्वारा Smart Policing एवं नवाचार के तहत एक और पहल।

दुर्ग. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध की घटनाओं को देखते हुये एवं अपराधियों की त्वरित पहचान हेतु पुलिस की सहायता करने Coding Wizard Gorup द्वारा Facial Recognition Software तैयार किया गया है। Software में दुर्ग जिले के पिछले दस साल के 5000 अपराधियों का Database बनाया गया है एवं छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के भी अपराधियों की Entry की जा रही है। Software में जिले के सभी थानो का Account बनाया गया है जिसके माध्यम से पुलिस अपने Account से Login कर पेट्रोलिंग / रात्रीगश्त के दौरान मिलने वाले संदेही / आरोपियों का फोटो अपलोड किया जा रहा है। AI. Bot की सहायता से एक Click में अपराधियों का अपराधिक रिकार्ड तुरंत मिल जाता है। Software में संदेही / आरोपी / निगरानी / गुण्डा बदमाश की पूरी जानकारी Add किया जा रहा है। इस ओर आगे बढ़ते हुये द्वितीय चरण में video में दिखने वाले आरोपियों की भी पहचान की जा सकेगी। भविष्य में Software को I.T.M.S. के साथ जोड़ कर CCTV में रियल टाईम अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखी जावेंगी। दुर्ग पुलिस द्वारा नवाचार करते हुये एक प्रभावकारी प्रयास किया गया है जिसे अपराधियों को पकड़ने Facial Recognition Software तैयार किया गया है।