रायपुर। असल बात न्यूज़।। चुनाव नजदीक आने के साथ अपनी पार्टी में वरिष्ठजनों को शामिल कर विरोधी पार्टियों को पटखनी,झटका देने की कोशिश भी शुर...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
चुनाव नजदीक आने के साथ अपनी पार्टी में वरिष्ठजनों को शामिल कर विरोधी पार्टियों को पटखनी,झटका देने की कोशिश भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय को कांग्रेस ने अपने साथ मिला लिया है। कांग्रेस अभी पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कवर में भी उम्मीद देख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है वे आज उनके श्री कंवर के क्षेत्र में रहेंगे वे आते हैं तो उनका स्वागत है। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा चलती रही है कि श्री कंवर भाजपा से नाराज भी चलते रहे हैं।
खबर के अनुसार भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता ननकी राम कंवर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि आज वे उनके विधानसभा क्षेत्र रामपुर में रहेेंगे।अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत है।
उल्लेखनीय है कि ननकी राम कंवर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व गृहमंत्री हैं. गौरतलब है कि नंदकुमार साय भी भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता रहे, लेकिन उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. नंदकुमार साय खुद को भाजपा में उपेक्षित मानने लगे थे. वहीं ननकी राम कंवर भी कई मौकों पर अपनी नाराजगी भाजपा के नेताओं को लेकर जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस बयान के बाद अब यही सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस में क्या भाजपा के कुछ और आदिवासी नेताओं की एंट्री होने वाली है? फिलहाल, अब देखने वाली बात होगी कि सीएम भूपेश बघेल के दौरे से भाजपा वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर की क्या प्रतिक्रिया रहती है।
. बता दें कि मुख्यमंत्री आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम चिर्रा में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के अवलोकन और विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन के बाद आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. ग्राम कुदमुरा में ठाकुर देव स्थल में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।