एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस समय गदर 2 (Gadar 2) की ताबड़तोड़ सक्...
एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस इस समय गदर 2 (Gadar 2) की ताबड़तोड़ सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. वहीं, अब अमीषा पटेल की नई फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. सस्पेंस और थ्रिलर फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ के ट्रेलर में अमीषा पटेल के साथ अर्जुन रामपाल , डेजी शाह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म ‘मिस्ट्री ऑफ टैटू’ में एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश होती दिखाई दे रही है, जिसकी कड़ी टैटू से जुड़ती है. मिस्ट्री ऑफ टैटू के ट्रेलर के पहले सीन में लंदन पुलिस दिखाई देती है. फिर मर्डर मिस्ट्री के बारे में बताया जाता है, जहां किलर लोगों को जान से मारने के बाद उनके शरीर पर टैटू बना जाता है. फिर सीन में डेजी शाह की एंट्री होती है, जो पुलिस की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद करती दिखाई देती हैं. इसके बाद बॉलीवुड में मिस्ट्री ऑफ टैटू से डेब्यू कर रहे रोहित राज दिखाई देते हैं, जो एक वकील की भूमिका में हैं. फिर स्पेशल अपीरियंस में अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) दिखाई देते हैं और कहानी में यहीं ट्विस्ट आता दिखाई देता है.
कब रिलीज होगी मिस्ट्री ऑफ टैटू?
सस्पेंस, थ्रिलर के धमाकेदार मिक्स डोज वाली फिल्म मिस्ट्री ऑफ टैटू 1 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए शेड्यूल हुई है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक्सटेंडेड कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म से रोहित राज बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. डेजी शाह का किरदार मर्डर मिस्ट्री मूवी में काफी अहम है. फिल्म की पूरी कहानी एक ऐसे किलर के इर्द-गिर्द है, जो एक टैटू मेकर है और लोगों को मारने के बाद उनपर टैटू बना देता है.