Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्ट्रेट सभागृह में विधायक अरुण वोरा ने ली अधिकारियों की बैठक -21 से 23 सितंबर के बीच मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, अधूरे विकास कार्य जल्द कराए जाएं पूर्ण - विधायक वोरा

 दुर्ग दुर्ग/आज दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागृह में विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर...

Also Read

 दुर्ग



दुर्ग/आज दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागृह में विधायक अरुण वोरा ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीना,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर के उपस्थिति में निगम अधिकारियों की बैठक ली । विधायक वोरा में शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की एवं विकास कार्यों में लापरवाही न करने की बात कही । बता दे की दुर्ग शहर में अभी बहुत से विकास कार्य चलाएं जा रहे है कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है वही कुछ कार्य प्रगति पर है , अपूर्ण कार्यों को पूरे करने में हो रही देरी पर विधायक वोरा ने नाराजगी भी जताई ।

विधायक वोरा ने कहा कि राज्य सरकार की मदद से शहर में 100 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य किए जा चुके हैं ।  विधायक निधि शहर में नाली , सड़क, लाइट एवं अन्य विकास कार्यों हेतु निगम को दिए है । लेकिन वह कार्य बहुत धीमी गति से पूर्ण हो रहे है। कलेक्ट्रेट सभागृह में बैठे अधिकारियों से विधायक वोरा ने प्रश्न पूछा कि ठगडा बांध का कार्य कब तक पूर्ण होगा , क्योंकि ठगड़ा बांध का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथो करना है , जिसपर अधिकारियों ने बताया की ठगड़ा बांध का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है बच्चो के लिए झूले व फॉन्टेन लगाने का कार्य बचा हुआ है जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक अरुण वोरा ने जेआरडी स्कूल के निर्माणाधीन कार्य , शिवनाथ नदी मुक्तिधाम जाने वाले रोड को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए । वही पुलगांव ब्रिज में हो रही लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता जताई एवं गणेश विसर्जन के समय शिवनाथ नदी पर एसडीआरएफ की टीम तैनात हो जिससे गणेश विसर्जन के समय कोई भी जान हानि ना हो ।विधायक वोरा ने स्पष्ट कहा है कि जो भी ठेकेदार वर्क ऑर्डर होने के बाद भी काम शुरू करने में लेट लतीफी कर रहा है उन्हे 1 हफ्ते का नोटिस दिया जाए , नोटिस देने के बाद भी अगर कार्य चालू नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाए क्योंकि शहर में विकास कार्यों को लेकर कोई ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी।बैठक में उपायुक्त मोहेंद्र साहू , कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम , राजेश पांडेय , प्रकाश चंद थावानी, जितेंद्र समैया , आरके बोरकर , संजय ठाकुर , पंकज साहू , विकास दमाहे , स्वेता महलवार , करण यादव के अलावा अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे