Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में एनआईआरएफ पर कार्यषाला का आयोजन

  दुर्ग। असल बात न्यूज़।।    शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में एनआईआरएफ पर कार्यषाला का आयोजन किया गया...

Also Read

 

दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।   

शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में एनआईआरएफ पर कार्यषाला का आयोजन किया गया।कार्यषाला का मुख्य उद्देष्य नेशनल इंस्टीट्यूषनल रैंकिंग  फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के अनुसार पांच मुख्य विषय वस्तु तथा इसके अंतर्गत समाहित उपविषयों के बीच सामंजस्य को समझना तथा एनआईआरएफ की आवष्यकताओं एवं इसके मापदण्ड पर विषेष प्रकाश डालना था।

 कार्यषाला में मुख्य वक्ता नेक एक ्रीडिटेषन एम्बेसडर तथा गुड गर्वेनेस सेल, पीआईएमआर इंदौर क े प्रभारी डॉ. दीपक जरोलिया थे। कार्यक्रम का प्रारंभ आयोजक सचिव डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने  स्वागत से किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने अपने संबोधन में उच्चषिक्षण संस्थानों में एनआईआरएफ की आवष्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाष डाला। 

कार्यषाला के मुख्यवक्ता डॉ. दीपक जरोलिया ने चार अलग-अलग सत्रों में एनआईआरएफ प्रपत्र 

के सभी बिंदुओं को विस्तार पूर्वक समझाया तथा प्रपत्र के अंकों की गणना करने की विधि समझायी।उन्होंने प्रपत्र में डेटा उपलब्ध करान े के समय बरती जाने वाली सावधानियों को विषेष रूप से बताया तथा 

एनआईआरएफ रैंकिंग  में महाविद्यालय की उपलब्ध जानकारियों के साथ अधिकतम अंक अर्जित करने केउपाय अत्यंत सरल शब्दों में विस्तारपूर्वक समझाया।

इस कार्यषाला में आईक्यूएसी संयोजक डॉ. अनुपमा अस्थाना, नियंत्रक, स्वषासी प्रकोष्ठ परीक्षाडॉ. जगजीत कौर सलूजा, आईक्यूएसी के सदस्य, डॉ. तरलोचन कौर, डॉ. अंषुमाला चन्दनगर, डॉ. संजूसिन्हा एवं डॉ. कुसुमाजंलि देषमुख, महाविद्यालय के सभी विभागों के विभाागध्यक्ष तथा अन्य प्राध्यापकों नेअपनी उपस्थिति दी। सभी उपस्थित सदस्यों ने एनआईआरएफ से संबंधित अपनी शंकायें मुख्य वक्ता केसमक्ष रखी, जिसका उन्होंने अत्यंत सटीक उत्तर दिया। यह कार्यषाला आने वाले समय में महाविद्यालय कोएनआईआरएफ रैकिंग में उच्च स्तर पर लाने में निष्चित रूप से उपयोगी सिध्द होगा।

कार्यषाला के अंत में प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर मुख्यवक्ता का अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक सचिव डॉ. सुनीता बी. मैथ्यू ने दिया।