Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार, कई लोकल ट्रेन होने जा रही है रद्द, वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण के चलते कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन अलग प्रभावित रहेगा

बिलासपुर,रायपुर। असल बात न्यूज़।।                   अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्...

Also Read


बिलासपुर,रायपुर।

असल बात न्यूज़।।    

              अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा । इस कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा । यह कार्य  02  सितम्बर से 14 अक्टूब  तक किया जायेगा । इधर दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल में भी विभिन्न कार्यों के चलते कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेगी।

               इस कार्य होने कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

*रद्द होने वाली गाड़ी -

01. दिनांक 11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, 2023 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी –गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

02. दिनांक 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ -

03. दिनांक 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर,  2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा होकर रवाना होगी ।

04. दिनांक 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को  नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर- प्रयागराज जंक्शन  होकर रवाना होगी ।

05. दिनांक 01, 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर,  2023 तक  छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी ।

06. दिनांक 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर,  2023 तक  दुर्ग  से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी ।

          रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।

          इधर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में भी उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के लिए एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 

    *रद्द होने वाली गाडियां:-* 

दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

दिनांक 09 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल –बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩   दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी । 

दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  । 

⏩   दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी   पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩  दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वाडसा   मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩  दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक वाडसा से चलने वाली 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट  मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩  दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक चांदाफ़ोर्ट से चलने वाली 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

⏩  दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩ दिनांक 03 सितम्बर से 12 सितम्बर 2023 तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

⏩ दिनांक 04 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी  ।

          रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता ह।


  • ........


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता