Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महिला समूह द्वारा तैयार सामान अब हाट बाजार में - रिसाली निगम के 32 वार्डो में 10 करोड़ से विकास कार्य आरंभ करने गृहमंत्री ने किया भूमिपूजन

भिलाई, रिसाली नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के 32 वार्डो में 10 करोड़ 17 लाख 82 हजार से विकास होगा। इस राशि से मंच निर्माण, मरोदा स्कूल में अ...

Also Read

भिलाई, रिसाली




नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के 32 वार्डो में 10 करोड़ 17 लाख 82 हजार से विकास होगा। इस राशि से मंच निर्माण, मरोदा स्कूल में अतिरिक्त कक्ष, कल्वट, मार्ग चैड़ीकरण, पाथवे समेत नाली निर्माण किया जाएगा। बुधवार को दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं लोकनिर्माण, गृह व कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन किया।

गृहमंत्री ने इस अवसर पर कहा वार्ड के नागरिकों की मांग अनुरूप कार्य स्वीकृत कराया गया है। रिसाली निगम क्षेत्र में अन्य नगरीय निकाय की तुलना में अधिक कार्य हुए है। यहां की तस्वीर बदल चुकी है। उनका प्रयास रहा है कि हर कार्य शीघ्र पूरा हो। यही वजह है कि जितने भी स्वीकृत कार्य है वे चुनाव से पहले पूर्ण करने भूमिपूजन कर रहे है। मंत्री ने मरोदा शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन करते 5 लाख से निर्मित महिला शौचालय का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पीसीसी महामंत्री जितेन्द्र साहू, एमआईसी अनुप डे, चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, सनीर साहू, चंद्र प्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार, पार्षद सविता ढवस, टीकम साहू, सारिका साहू, ममता यादव, माया यादव, शीला नारखेड़े, संजू कुमार नेताम, जमुना ठाकुर, सरिता देवांगन, विनय नेताम, रेखा देवी, ममता सिन्हा, धर्मेन्द्र भगत, जहीर अब्बास, मनीष यादव, अनिल कुमार, सुनंदा चंद्राकर, डाॅ. सीमा साहू, विलास बोरकर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, डोमन लाल बारले एल्डरमेन संगीता सिंग, मो. निजाम, संध्या वर्मा, संतू दास,  शिशिर साहू, अजीत कुमार, जी राहुल आदि उपस्थित थे।


सी मार्ट इन व्हील का लोकार्पण

वार्ड 29 लक्ष्मीनगर में गृहमंत्री ने सी मार्ट इन व्हील का लोकार्पण किया। मंत्री ने आॅटो को हरी झंडी दिखाने से पहले महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार सामान की खरीदी की। उल्लेखनीय है कि अब रिसाली नगर निगम क्षेत्र की महिला समूह द्वारा तैयार सामानों को हाट बाजार के अलावा शहर के नुक्कड़ एवं वार्डो में बिक्री के लिए रखा जाएगा। साथ ही घर पहुंच सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।



मंत्री ने कचारा कलेक्शन करने वाहनों को किया रवाना

क्षेत्रीय विधायक दोपहर निगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने निगम द्वारा 30 लाख की लागत से खरीदे लो बैक ट्राली और कचरा कलेक्शन वाहन 3 नग टिप्पर (टाटा एस) की पूजा अर्चना कर वार्डो के लिए रवाना किया। मंत्री ने अल्प समय में संसाधन जुटाने निगम की तारीफ की।


इन कार्याे का हुआ भूमिपूजन

वार्ड 01 में कल्वट निर्माण 9.98 लाख, अलग-अलग मार्ग का चैड़ीकरण 43.53 लाख, पाथवे निर्माण 16.76 लाख, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 4.85 लाख वार्ड 02 में रोड चैड़ीकरण 19.95 लाख, अलग-अलग जगह पर सामुदायिक भवन 40 लाख, गणेश मंच निर्माण 1 लाख, वार्ड 03 में रोड चैड़ीकरण 28.34 लाख, पाथवे निर्माण 8 लाख, सीसी रोड 2.50 लाख, वार्ड 04 रोड चैड़ीकरण 19.91 लाख, शेड निर्माण 4 लाख, वार्ड 06 पाथवे निर्माण 18.55, वार्ड 05 कल्वर्ट निर्माण 7.99 लाख, वार्ड 27 मार्डन टाॅयलेट निर्माण 22.88 लाख, वार्ड 24 सामुदायिक भवन 14.29 लाख, रोड चैड़ीकरण 20 लाख, नाली निर्माण 6 लाख, पाथवे निर्माण 24.52 लाख, मार्डन टाॅयलेट 22.88 लाख, वार्ड 23 डोम शेड निर्माण 10 लाख, वार्ड 26 अलग-अलग रोड चैड़ीकरण 38.1 लाख, पाथवे निर्माण 9.18 लाख, वार्ड 25 सांस्कृतिक भवन 20 लाख, नाली निर्माण 10 लाख, वार्ड 31 सामुदायिक भवन 10 लाख, रोड चैड़ीकरण 7.70 लाख, वार्ड 29 पुलिया निर्माण 5 लाख, सामुदायिक भवन 10 लाख, उद्यान निर्माण 2.50 लाख, पाथवे निर्माण 27 लाख, वार्ड 30 भवन निर्माण 10 लाख, रोड चैड़ीकरण 16.80 लाख, वार्ड 28 रोड चैड़ीकरण 5.60 लाख, रोड चैड़ीकरण 14.25 लाख, पाथवे निर्माण 12 लाख, सामुदायिक भवन 5 लाख, नाली निर्माण 4 लाख, नाली निर्माण 4 लाख, सीमेंटीकरण 3.50 लाख, पुलिया संधारण 10 लाख, बाथरूम एवं मंच निर्माण 8 लाख, वार्ड 7, सामुदायिक भवन 10 लाख, नाली आ.सी.सी कव्हर 7 लाख, सांस्कृतिक भवन 20 लाख, रोड चैड़ीकरण 17.22 लाख, रोड चैड़ीकरण 13.77 लाख, पाथवे निर्माण 19.95 लाख, वार्ड 8 पाथवे निर्माण 19 लाख, शेड एवं पेवर ब्लाक 5 लाख, वार्ड 9 सीमेंटीकरण 3 लाख, वार्ड 10 पाथवे निर्माण 3.82 लाख, वार्ड 11 पेवर ब्लाक 19.95 लाख, वार्ड 12 पाथवे निर्माण 18.08 लाख, शा.पूर्व मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 13.70 लाख, शा. उच्च. मा. शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण 15.25 लाख, वार्ड 14 रोड चैड़ीकरण 19.79 लाख, वार्ड 15 शेड निर्माण 4 लाख, वार्ड 21 रोड चैड़ीकरण 3.38 लाख, रोड चैड़ीकरण 3 लाख, वार्ड 34 रोड चैड़ीकरण 8.15 लाख, वार्ड 32 रोड चैड़ीकरण 11.37 लाख, वार्ड 33 रोड चैड़ीकरण 7.31 लाख, शौचालय निर्माण 5 लाख, वार्ड 17 रोड चैड़ीकरण 3.50 लाख, वार्ड 18 नाली निर्माण 10 लाख, अलग-अलग रोड चैड़ीकरण 37.5 लाख, पाथवे निर्माण 15.48 लाख, पेवर ब्लाक 4 लाख, वार्ड 20 पाथवे निर्माण 36 लाख, वार्ड 16 पाथवे निर्माण 18 लाख, वार्ड 19 अलग-अलग रोड चैड़ीकरण 28.29 लाख, अतिरिक्त कक्ष निर्माण 7.63 लाख।