Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


33 परिवारों को आवासीय पट्टा व 100 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक- कैबिनेट मंत्री मो.अकबर ने सभी हितग्राहियों को दी बधाई, राजीव गांधी आश्रय योजना: अब तक 1 हजार 569 परिवार लाभान्वित

 कवर्धा कवर्धा-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में नगरीय क्षेत्र के 33 परिवारों को आवासीय पट्टा...

Also Read

 कवर्धा





कवर्धा-कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज कवर्धा प्रवास के दौरान

स्थानीय विश्राम गृह में नगरीय क्षेत्र के 33 परिवारों को आवासीय पट्टा एवं 100 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनातर्गत स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री मो. अकबर, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से आवासीय पट्टा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र वितरण कर बधाई व शुभकामनाएं दी। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 569 हितग्राहियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है उन्होनें कहा कि इस तरह से आगे भी जरूरतमंद व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण करेगें।


*कैबिनेट मंत्री ने सभी का नाम पुकारा, हितग्राही हुए गदगद*

आवासीय पट्टा पत्र पाकर हितग्राही भी गदगद हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी वार्डो के हितग्राहियों का नाम पढ़कर हितग्राहियों को अवगत कराया। उन्होनें सभी पात्र परिवारों को पट्टा की स्वीकृति लिए बधाई व शुभकामनाएं दी तथा हितग्राहियों के साथ फोटो भी खिंचाई। अब तक कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों 1 हजार 569 व्यक्तियों को राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत उनके आशियाने का अधिकार प्रदान किया जा चुका है उन्होनें कहा कि इस तरह से आगे भी जरूरतमंद व पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा का वितरण करेगें।


वादा पूरा कर रही सरकार-ऋषि कुमार शर्मा

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया है उसको हमारी सरकार पूरा कर रहे है कैबिनेट मंत्री मो.अकबर के हाथों अब तक कवर्धा शहर में निवासरत व पात्र 1 हजार 569 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है आवासीय पट्टा के साथ प्रधानमंत्री आवास निर्माण किये जाने हेतु स्वीकृति पत्रक भी प्रदान किया गया। स्वीकृति पत्रक मिल जाने से उनके चेहरे में खुशी से खिल उठे है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन गण सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।