Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सादगी शालीनता ईमानदारी की विरासत के धनी हैं छत्तीसगढ़िया लोग - रघुवर दास, वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं भूपेश बघेल- नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने के लिए 33% आरक्षण का विधेयक सराहनीय पहल है

दुर्ग छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाना है अपने आप को शंकराचार्य का सबसे बड़ा शिष्य कहने वाला ही एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण दे रह...

Also Read

दुर्ग


छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाना है

अपने आप को शंकराचार्य का सबसे बड़ा शिष्य कहने वाला ही एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण दे रहे हैं - शिवरतन शर्मा


भाजपा की परिवर्तन यात्रा बेमेतरा देवकर होते हुए आज धमधा नगर में पहुंची जहां हजारों की जनसमूह के साथ आम सभा का आयोजन हुआ इस आम सभा में विशेष रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी, विक्रम उसेंडी जी, भूपेंद्र सवन्नी, केदार कश्यप जी राजीव अग्रवाल  जी अमित चिमनानी जी, विधानसभा परिवर्तन यात्रा प्रभारी, पूर्व संसदीय सचिव, व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ,ओम प्रकाश जोशी जी जितेंद्र वर्मा जी लखनलाल साहू जी सचिन बघेल जी रोहित राजपूत कृष्णा पटेल राजेंद्र सिंह बल्लू साहू पुन्नी यादव, महामंत्री सुनील गुप्ता भूषण धीवर, जोहान वर्मा, उपस्थित हुए । 


धमधा में परिवर्तन यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने कहा कि 5 साल में भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की गरिमा को कलंकित करने का कार्य किया है जो छत्तीसगढ़ सादगी शालीनता ईमानदारी की विरासत का धनी हैं उसे छत्तीसगढ़ को भूपेश बघेल ने बड़े-बड़े वादे करके 5 साल में केवल लूटने का कार्य किया है भूपेश बघेल की सरकार 2018 के पूर्व अपने घोषणा पत्र में गंगाजल की कसम खाकर के शराब बंदी का घोषणा करते हैं परंतु इस शराब की अवैध बिक्री में 2100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला भूपेश बघेल के द्वारा किया जाता है पीडीएस का घोटाला किया जाता है माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीब परिवार के 80 करोड़ लोगों को प्रति माह निशुल्क दिया जा रहा है उस अनाज पर भी ढाका डालने का कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करते हैं ।


रघुवर दास ने आगे कहा कि 2018 में अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस की सरकार ने लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया परंतु कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार रोजगार देने की बजाय युवाओं को सट्टा एप्प चला करके बर्बाद करने का कार्य कर रहे हैं आज गांव-गांव में जुआ और सट्टा फैला हुआ है । आज युवा शिक्षा और रोजगार की ओर न बढ़कर के अपराध की ओर बढ़ रहे हैं


उन्होंने आगे कहा कि डॉ रमन सिंह जी के कार्यकाल में जितना विकास कार्य छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में हुआ है वह छत्तीसगढ़ में कभी संपन्न नहीं हुआ वर्तमान सरकार के द्वारा अब तक किसी प्रकार का नया विकास कार्य नहीं किया गया है भूपेश बघेल जी ने महिलाओं के साथ भी छल किया महिला स्व सहायता समूह की बहनों को कर्ज माफी का वादा करके उस वादे को भी भुला दिया और तो और महिला स्व सहायता समूहों के रेडी टू ईट का कार्य भी उनसे छीन लिया गया है यह मुख्यमंत्री लबरा मुख्यमंत्री है । 



आज सभा के माध्यम से मैं आप सब की ओर से मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने नारी शक्ति को राष्ट्र शक्ति बनाने के लिए देश के नीति निर्धारण के लिए महिलाओं को 33% का आरक्षण प्रदान किया है निश्चित रूप से यह एक सराहनीय पहल है जिससे महिलाएं सशक्त होंगी ।


छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार वोट बैंक और टूष्टिकरण की  राजनीति कर रही है बहुसंख्यक समाज को पीड़ित करने का कार्य इस क्षेत्र के विधायक के संरक्षण में चल रहा है आप ही के धमधा के समीप ग्राम बिरनपुर में लव जिहाद के विरोध करने पर एक नौजवान युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी जाती है जिसमें 41 लोगों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज होता है परंतु आज पर्यंत तक केवल 12 से 13 लोगों पर ही कार्यवाही संपन्न हो सकी है मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि ऐसे तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सरकार को ऐसे बहुसंख्यक समाज को पीड़ित करने वाले सरकार को आने वाले चुनाव में हमें सबक सिखाना है परिवर्तन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में लाना है छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार हमें बनाना है



सभा में यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय रविंद्र चौबे जी अपने आप को शंकराचार्य के सबसे बड़े शिष्य बताते हैं और उन्ही रविंद्र चौबे जी के विधानसभा के अंतर्गत बिरनपुर में एक वर्ग विशेष के द्वारा नौजवान युवक की हत्या कर दी जाती है उस हत्या के पश्चात भी रविंद्र चौबे जी उसके विरोध में खड़े ना होकर के एक वर्ग विशेष के लोगों को संरक्षण देते हैं । 



कांग्रेस की सरकार कर्ज माफी बोनस देने का वादा करती है परंतु आज बरदाना की कमी खाद की कमी वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिलावट मिट्टी किसानों को दे देना गिरदावरी बिना मेड़ पार के तैयार करना 5 सालों में कांग्रेस की सरकार ने जितना कर्ज लिया  अगर इस राशि को प्रति व्यक्ति छत्तीसगढ़ की जनसंख्या से बांटा जाए तो वह ₹40000 प्रति व्यक्ति आएगा ,यानी भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोगो की आय तो नही बढ़ाई बल्कि हर व्यक्ति पर 40 हजार का कर्जा चढा दिया है अगर किसी के घर में 5 लोग है तो यह कर्जा 2 लाख तक पहुंच जाएगा।

पूर्व संसदीय सचिव एवं व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा कि  प्रदेश की जनता इस आताताई सरकार के करगुजारियों से त्रस्त है और तो और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग के ऊपर  उनके आकाओ के हाथ होने के कारण यह अपराधी गतिविधियों को अंजाम देने से कोताही नहीं बरते हैं  मैं आप सभी से आह्वान करता हूं कि इस सरकार को जड़ से उखाड़ने का समय आ चुका है श्री बाफना ने आगे कहा कि मेरे विधायक की कार्यकाल के समय जो विकास कार्य हुए थे उसका उचित रखरखाव  भी इस वर्तमान सरकार के मंत्री एवं साजा विधानसभा के विधायक के द्वारा नहीं किया गया