Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


परिषद की बैठक में जनहित व नगर विकास से जुडे मुद्दे पर लगी मुहर-ऋषि कुमार शर्मा- परिषद की विशेष बैठक में 37 एजेंडो पर संकल्प पारित

 कवर्धा कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर विकास सहित जनहित से जुडे 37 विषयों पर चर्चा कर मुहर लगा दी है। जनहित व नगर विकास को...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगर विकास सहित जनहित से जुडे 37 विषयों पर चर्चा कर मुहर लगा दी है। जनहित व नगर विकास को लेकर तय एजेंडे अनुसार राष्ट्रगीत व राजगीत गाकर बैठक प्रारंभ किया। बैठक में भूमि-भवन अभिमत प्रकरण, नामांतरण प्रकरण, दर स्वीकृति, होर्डिंग बोर्ड अनुमति सहित अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत संकल्प पारित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने एजेंडा अनुसार सभी विषयों को एक-एक कर परिषद की पटल पर रखते हुए संकल्प पारित कराया। उन्होनें कहा कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार सभी वार्डो में विकास कार्य कराया जा रहा है । उन्होनें बताया कि नगर विकास व जनता के हितो के लिए कार्य करना नगर पालिका की पहली प्राथमिकता रही है जनताओं से जुड़े समस्याओं से तत्काल निराकरण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है वार्डो में सीसी रोड़, नाली निर्माण, पुल पुलिया निर्माण व अन्य सभी आवश्यकता अनुसार मांगो को परीक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर राशि मांग हेतु शासन को प्रेषित भी किया जा रहा है स्वीकृति उपरांत कार्य भी प्रारंभ कराया जा रहा है।

84 लाख की लागत हो रहा शेड निर्माण

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि सिग्नल चौक में 84 लाख रू. की लागत से शेड निर्माण किया जा रहा है जिससे सिग्नल चौक में रूकने वाले लोगों धुप गर्मी, बारिश से राहत मिलेगा। उन्होनें बताया कि इस कार्य हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि भी प्राप्त हो चुकी है तथा कार्य भी प्रारंभ हो गया है अब जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मुहर लगाया गया।


इन प्रस्तावों पर भी लगा मुहर

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं.01 से 27 तक पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य किये जाने हेतु राज्य शासन द्वारा 15वें वित्त मद अंतर्गत टाईड फण्ड से 1 करोड़ 98 लाख रू. एवं वार्ड क्रं. 26/27 में ओव्हर हैड टैंक निर्माण किये जाने हेतु 49 लाख 36 हजार रू. की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका कार्य प्रारंभ कराये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही किये जाने का संकल्प पारित किया गया है। इसी तरह नामांतरण प्रकरण, होर्डिंग अनुमति सहित एकता चौक स्थित भारतमाता व्यवसायिक परिसर के द्वितीय तल में निर्मित काम्पलेक्स को शिक्षण कार्य हेतु शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी किरायानामा के आधार पर दिये जाने का निर्णय लिया गया है।


इस बैठक के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे, व कर्मचारीगण उपस्थित थे