Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वरदान साबित हो रहा जिला अस्पतालः डॉक्टरों ने कर दिया कमाल, गर्भवती महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म

  बलौदाबाजार.  जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन हुआ. एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया है. स्वास्थ्य सेवा में जिला चिकित्सालय बल...

Also Read

 बलौदाबाजार. जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला का सफल ऑपरेशन हुआ. एक साथ तीन बच्चों ने जन्म लिया है. स्वास्थ्य सेवा में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार लगातार उपलब्धि हासिल कर रहा है. जहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है. वहीं इसका फायदा क्षेत्र सहित बाहर जिले के लोगों को भी मिलने लगा है. सबसे ज्यादा फायदा गर्भवती महिलाओं को हो रहा है. जहां ऐसी महिलाएं जिनकी नार्मल डिलवरी में दिक्कत हो रही है. वहीं जिला चिकित्सालय में सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चों का जन्म हो रहा है.ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां सोनी साहू ग्राम कोसमंदा गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय में लेबर पेन उठने पर लाया गया. जहां चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत गर्भ में तीन बच्चों का होना पाया गया. जिस पर तत्काल सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम बनाकर सफल ऑपरेशन किया गया और तीन बच्चों का जन्म हुआ, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है.





निश्चेतना विशेषज्ञ का मिल रहा फायदा

बलौदाबाजार जिला चिकित्सालय में जबसे निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ इशान दुबे की पदस्थापना हुई है, उसका लाभ लोगों को मिल रहा है और लगातार जिला चिकित्सालय मे आपरेशन हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.मामले की जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय की गायनोलाजिस्ट डॉ करुणा रूपरेला ने बताया कि, ग्राम कोसमंदा की रहने वाली महिला सोनी साहू को लेबर पेन की हालत में लाया गया था. जांच पर गर्भ में तीन बच्चों का होना पाया गया. स्थिति को देखते हुए तत्काल हमारी टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन कर तीनों बच्चों को बाहर निकाला है. तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है. तीनों स्वस्थ हैं.