Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शहर से हटने लगें अवैध बैनर पोस्टर,निगम ने चलाया अभियान, अलग-अलग स्थानों से उतारे गए 400 बैनर पोस्टर

 दुर्ग दुर्ग!नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद निगम प्रशासन अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्त...

Also Read

 दुर्ग



दुर्ग!नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश के बाद निगम प्रशासन अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने ततपरता दिखाते हुए अतिक्रमण अमले के साथ कल से शुरू किए गए अभियान के तहत अवैध बैनर पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों और महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास लगी इन अवैध बैनर पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।जिनमे जन्मदिन, कार्यकर्ता की नियुक्ति हो अथवा राजनीतिक शख्सियत का नगर आगमन या फिर मौका जन्मदिन की खुशी का हो या फिर कोचिंग ट्यूशन क्लासेस और प्रतिष्ठानों के प्रचार प्रसार का चौराहों से लेकर गली  तक सड़कों को बैनर पोस्टर से पाट दिया जाता है।आज गांधी चौक के खंबो के अलावा गौरवपथ डिवाइडर सहित आसपास के पास,जेल तिराहा,विवेकानद भवन, मालवीय नगर,पोलिटेनिक कालेज से लेकर साइंस कॉलेज के आस पास सहित अन्य जगहों से नगर निगम ने चलाया अभियान,उतारे गए अलग अलग स्थानों से 400 बैनर पोस्टर,शहर की मुख्य सड़को और चौराहों पर लगे अवैध बैनर/पोस्टर शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे है।जगह जगह खंबो में अवैध तरीके से बैनर/पोस्टर लगाए जा रहें है।मुख्य सड़क मार्ग पर लगे बैनर,पोस्टर और फ्लेक्स से दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहता है।शहर के मुख्य सड़को,गली चौक चौराहों पर लगे रहे है।जो कि वाहन चालको को अपनी तरफ आकर्षिक करते है।कई वाहन चालक हादसे का शिविर हो जाते है।अलग अलग स्थानों से निकले गए बैनर,पोस्टर को जब्त किया गया।अवैध तरीके से लगाये गये हुए बैनर,पोस्टर के कारण शहर की सुंदरता पर प्रभाव पड़ता है।निगम क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर पूरे शहर से अवैध और बेतरतीब तरीके से लगाये गए बैनर,पोस्टर उतरवाए गये।अब पूरा शहर साफ-सुथरा नजर आ रहा है।आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के अतिक्रमण विभाग द्वारा सडक़ों में अवैध तरीके से लगाये गए बैनर,पोस्टर को उतारने की कार्रवाई की जा रही है।