रायपुर आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का...
रायपुर
आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन जिले के अंबागढ़ चौकी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दिया।
प्रभारी सहायक आयुक्त प्रियवंदा रामटेके ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित 44 प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में 4 सितंबर किया गया किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महोत्सव में 60 छात्र-छात्राओं ने 15 विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें 44 छात्राओं का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित छात्र-छात्राएं बिलासपुर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।