कवर्धा कवर्धा, आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित "सियान जतन" में एस बी आई लाइफ कवर्धा ब्रांच द्वारा भव्य शिक्षक दिवस का आयोजन किया ...
कवर्धा
कवर्धा, आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित "सियान जतन" में एस बी आई लाइफ कवर्धा ब्रांच द्वारा भव्य शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 50 सेवानिवृत्त और 6 कार्यरत उत्कृष्ट शिक्षकों एवं श्री तुलसी मानस मित्र मंडली के सदस्यों का सम्मान शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से एस बी आई लाइफ के डीएसएम श्री परिपूर्णानन्द तिवारी,सीनियर ब्रांच मैनेजर हेमंत देवांगन एवं राजेश माखीजानी ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्व.डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर तिलक एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीआदित्य कुमार श्रीवास्तव ने डॉ राधाकृष्णन की संक्षिप्त जीवनी बताई।
एस बी आई लाइफ के सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री हेमंत देवांगन एवं श्री राजेश माखीजानी ने सीनियर सिटीजन समिति के अध्यक्ष श्री मदन तंबोली उपाध्यक्षश्री सुखीराम चन्द्रवंशी,कोषाध्यक्षश्री बी पी सोनी और प्रांतीय प्रतिनिधि का बुके भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात डी एस एम तिवारी जी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि शिक्षकों का सम्मान करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है।आप सबको नमन करता हूँ,शिक्षक ही मनुष्य को संस्कारवान बनाता है।श्री मदन तंबोली ने उपस्थित सभी शिक्षकों को नमन किया और शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा शिक्षक दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सियान जतन का चयन करने एवं अच्छे आयोजन के लिए एस बी आई लाइफ़ को बधाई एवं धन्यवाद दिया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में से श्री बी पी गुप्ता,श्री प्रभाकर शुक्ला ने शिक्षक दिवस एवं डॉ राधाकृष्णन कार्यों को स्मरण किया।प्रभाकर शुक्ला ने कहा कि हम वास्तव में ऐसे ही सम्मान कार्यक्रम की अपेक्षा रखते हैं।
शिक्षक दिवस पर सही अर्थों में किस तरह सम्मान कार्यक्रम करना चाहिए यह एस बी आई लाइफ़ ने बताया है,शिक्षकों को सम्मान पूर्वक बैठाकर उनके स्थान पर ही जाकर उन्हें सम्मानित कर शिक्षकों के चरण छूकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।यह पहली बार हुआ। प्रसिद्ध आशु कवि एवं चित्रकार श्री गणेश सोनी प्रतीक ने अपनी कविताओं से सबको गुदगुदाया।कार्यक्रम के आयोजन में सीनियर सिटीजन समिति के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग दिया जिसके लिए आभार प्रदर्शन करते हुए श्री राजेश माखीजानी ने हृदय से धन्यवाद दिया। सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया कि आप सबने अपने पावन सानिध्य से एस बी आई लाइफ परिवार कवर्धा को धन्य कर दिया,हम भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे।
सभी को स्वल्पाहार कराया गया और राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का धाराप्रवाह संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त से.नि.व्याख्याता श्री आदित्य श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी श्री एस एस जैन ने जानकारी दी कि नेकी की दुकान के लिए पहनने लायक कपड़े जो आप न पहन रहे हों और फटे न हों सीनियर सिटीजन समिति को दीजिये हम उन्हें जरूरतमंदों को वितरण करेंगे