भिलाई, रिसाली नगर पालिक निगम में विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाया गया। पहले भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। फिर विधि विधान से मह...
भिलाई, रिसाली
नगर पालिक निगम में विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाया गया। पहले भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई। फिर विधि विधान से महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव कुमार बछोर ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर एम आईसी चन्द्र भान ठाकुर , अनूप डे, ईश्वरी साहू , नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू , पार्षद डा सीमा साहू, शीला नारखेडे , गजेंद्री कोठारी, एल्डरमैन शिशिर साहू , आयुक्त आशीष देवांगन आदि उपस्थित थे।