भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको , भिलाई में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला विभाग द्वा...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको , भिलाई में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला विभाग द्वारा चंद्रयान महाक्विज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉ सावित्री शर्मा ने बताया कि भारत अब चांद पर है और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंचने वाला पहला देश बन गया है। इसरो और उनकी टीम के और असाधारण समर्पण और अटूट दृढ़ संकल्प के प्रमाण को तथा विद्यार्थियों में विज्ञान एवं खोज के प्रति प्रेम को प्रदर्शित करने के सम्मान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आवाहन किया की जन भागीदारी के साथ भारत की चंद्रमा तक की इस यात्रा उपलब्धि का जश्न मनाना हम सब का कर्तव्य है। इस संदर्भ में चंद्रयान महा क्विज का आयोजन किया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा एवं डॉ मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल जिज्ञासा को बढ़ावा देंगे अपितु युवाओं के मन में नवाचार के लिए एक जुनून भी पैदा करेंगे जिससे उनमें वैज्ञानिक अभिवृत्ति का विकास हो सकेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा कि भारत चंद्रयान-3 अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित हुआ है । यह भारतीय विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और उद्योग के लिए अहम कदम है। इस तरह के आयोजन हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं भारत सरकार e सर्टिफिकेट प्राप्त किया l इस महा क्विज में नेशनल स्पेस शिव शक्ति पॉइंट तिरंगा पॉइंट आर्बिटिंग साइंस से संबंधित अनेक प्रश्न शामिल थे विद्यार्थियों को 3 सेकंड में 10 प्रश्नों के उत्तर देने थे।