छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।। 00 Mansun update. इस महीने के शुरुआत से छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मानसून की सक्...
छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
00 Mansun update.
इस महीने के शुरुआत से छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। मानसून की सक्रियता के चलते विभिन्न स्थानों पर रहकर बारिश हो रही है। अभी बस्तर संभाग के ज्यादातर इलाकों में आज से लेकर तीन-चार दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
बस्तर संभाग में इस सीजन में मानसून की अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। कम बारिश होने से खेत सूखे पड़े हैं इससे किसानों ने फसल को लेकर चिंता है। कल से बारिश शुरू हो जाने से किसानों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन किसान खेतों के लिए अभी और अधिक पानी चाहते हैं। जानकारी के अनुसार यहां के ज्यादातर इलाकों में आज दोपहर के बाद से भारी बारिश शुरू हो गई है। यहां के किसानों को यह बारिश सुकून देने वाली लग रही है।