भिलाई, रिसाली नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर बीमारी घर न करे इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सर्दी-खासी ...
भिलाई, रिसाली
नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसे गंभीर बीमारी घर न करे इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। सर्दी-खासी और बुखार के मरीज मिलने पर मितानीन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जा रही है। साथ ही बुखार होने की शिकायत पर आस पास के घरों में अन्य मरीज तो नहीं इसकी पुष्टी भी की जा रही है।
मौसमी और जानलेवा बीमारी के संभावित मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने जन स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी ने बैठक ली। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के कर्मचारी वार्डो में नजर रखे। सर्दी खासी बुखार के मरीज होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दे। महापौर परिषद के सद्स्य गोविन्द ने कहा कि निगम कर्मी कितने घरों का सर्वे किए है इसका डाटा भी रखे। ताकि संभावित मरीज पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। बैठक में महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, अनुप डे, निगम सचिव व नोडल अधिकारी रोहित साहू, सहायक अभियंता आर.के.जैन, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।
निगम खोज रहा ऐसे मरीज
जिन्हे तीन से अधिक दिनों तक बुखार आ रहा हो। साथ ही सर्दी, खासी या फिर ठंड लगने की शिकायत के साथ गले में खरास, थकान या स्वास लेने में तकलीफ हो रही है। निगम कर्मी ऐसे मरीजों की तलाश कर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे रही है।
इन्हंे दी जा रही सलाह
हृदय रोग, डायबिटीज के रोग से ग्रस्त नागरिकों के अलावा वृद्ध और बच्चों को सम्हलकर रहने की सलाह दी जा रही है। निगम के कर्मचारी मौसमी बीमारी होने पर चिकित्सक से सलाह लेने की मुनादी भी कर रहे है।