भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में 6 दिवसीय कार्यशाला "ग्रेटेस्ट वेल्थ इज हेल...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में 6 दिवसीय कार्यशाला "ग्रेटेस्ट वेल्थ इज हेल्थ" का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मेरिली रॉय द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि छात्र देश का भविष्य होते हैं इसीलिए उनका स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए जिससे वे अपना कार्य निपुणता से कर सके। कार्यक्रम के प्रथम दिवस "हेल्थ एंड हाइजीन" विषय पर यूथ पीस फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला के दूसरे दिवस महाविद्यालय की ही छात्रा सुश्री रुचि उमाठे द्वारा " योगा फॉर मेमोरी एंड एंजाइटी" विषय पर भाषण दिया गया। तीसरे एवम चौथे दिन श्री दीपक दास द्वारा " यूजेस ऑफ बॉडी पैटिंग " तथा " बेसिक्स ऑफ एक्यूप्रेशर" पर विस्तार से चर्चा की गई। पांचवे दिन डॉ बाला ने " हेल्थी डेंटल स्माइल्स " विषय पर प्रकाश डाला। छठे एवम आखरी दिन " डाइट एंड ह्यूमन हेल्थ" विषय पर श्री असीम सहगल ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती अलका मेश्राम मैडम ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य के लिए ईश्वर का वरदान है इसीलिए हमे अपने स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस कार्यशाला में छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती रविंदर छाबड़ा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती जयश्री रेड्डी द्वारा दिया गया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।