रायपुर। असल बात न्यूज़।। दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कांवरे को आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के पद पर पदस्थ से...
रायपुर।
असल बात न्यूज़।।
दुर्ग संभाग के आयुक्त महादेव कांवरे को आवास एवं पर्यावरण विभाग में विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के पद पर पदस्थ से किया गया है। इसके साथ उन्हें तीन और महत्वपूर्ण विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। श्री कांवरे ने दुर्ग में संभाग आयुक्त रहने के दौरान प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने तेजी से काम किया। इस दौरान उनका विभिन्न विभागों का आकस्मिक निरीक्षण लगातार चर्चा में रहा जिसमें उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहीं भी कमियां,अनियमितताएं, अथवा विसंगति मिलने पर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कांवरे को विशेष सचिव वाणिज्य कर, आबकारी आयुक्त नगर तथा ग्राम निवेश और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।