कवर्धा कवर्धा, माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक न्यायालय में उपस्थि...
कवर्धा
कवर्धा, माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक न्यायालय में उपस्थित होने वाले पक्षकारों, आगंतुकों, अधिवक्तागण, न्यायिक अधिकारीगण, अन्य विभाग के अधिकारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित किया जाना था। जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायालय कबीरधाम के भूतल में प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे द्वारा किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कमल साहू सहित समस्त अधिवक्तागण, समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन श्री एम सूर्यवंशी, जिला अस्पताल की प्रबंधक सुश्री रीना सलूजा एवं डीपीएमश्रीमती सृष्टि शर्मा का उक्त कार्य में भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित होने से न्यायालय में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों को आवश्यकता की स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार जैसे-ब्लडप्रेशर जॉच, मधुमेह जॉच जरूरी दवाईयां आदि प्रारंभिक आवश्कता की समस्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।