रायपुर नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में आज आकांक्षी विकासखंड अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित किया गया। आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एव...
रायपुर
नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में आज आकांक्षी विकासखंड अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित किया गया। आकांक्षी विकासखंड का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण, कृषि एवं संबद्ध सेवाएं, बुनियादी आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास जैसे 5 विषयों में समूहीकृत 39 प्रदर्शन संकेतक चुने गए है। इन 39 संकेतक को आधार बनाते हुए समस्त विभागों को सामूहिक रूप से विकासखंड की विकास रणनीति को तैयार किया जाना है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने उद्बोधन में कहा कि सभी विभाग नीति आयोग द्वारा चुने गए संकेतक पर चर्चा कर बेहतर काम करने की आवश्यकता है। चिंतन शिविर का मूल उद्देश्य है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि पर गहन चिंतन करते हुए बेहतर कार्य करें। कलेक्टर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं व नवजात बच्चों की कोई भी मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ इन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस दिशा में सार्थक पहल किया जाये। उन्होंने कहा की कहीं भी महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए कोई असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे बीच में ही पढ़ाई न छोड़े, इस दिशा में भी ठोस कार्ययोजना निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि यह चिंतन शिविर हमारे लिए अवसर है कि हम अपने विकासखंड की स्थिति को सुधार सकें। गाँव में नागरिकों को जनजागरूकता के माध्यम से विभिन्न पहलुओं पर जागरूक करने की ज़रूरत है। मिलेट्स को बढ़ावा देना और अंतिम व्यक्ति तक मिलेट्स के बारे में बताना भी अवश्यक है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग और नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामिल फाउंडेशन की विशेष सहभागिता रही।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. हेमेंद्र भुआर्य, सीईओ अं.चौकी श्रीमती प्रियंवदा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या ताम्रकार, पिरामिल फाउंडेशन के सदस्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।