रायपुर दुर्ग। असल बात न्यूज़।। हालांकि,अभी कई ट्रेने देर से चलकर यात्रियों को रोज रुला रही है। नागपुर तरफ से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्र...
रायपुर दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
हालांकि,अभी कई ट्रेने देर से चलकर यात्रियों को रोज रुला रही है। नागपुर तरफ से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी लगभग रोज एक-दो घंटे लेट चल रही है। इस ट्रेन को आज रायपुर के पहले कुम्हारी रेलवे स्टेशन पर लगभग एक घंटे रोके रखा गया। यात्रियों को इस तरह से यहां बीच में ट्रेन को रोक देने की वजह समझ में नहीं आ रही थी और उन्हें रोना आ रहा था।
पीड़ित यात्रियों ने बताया है कि ने बताया है कि नागपुर की तरफ से आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को कुम्हारी स्टेशन पर एक घंटे तक रोक रखा गया। इस दौरान कई सवारी गाड़ियां पास की गई और तीन मालगाड़ियों को भी मुख्य लाइन से निकाल दिया गया। रात्रियों ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि रेल प्रशासन के द्वारा के द्वारा आखिर ऐसा क्यों किया गया। यात्रियों की यात्रा बाधित की जा रही है।
यह ट्रेन लगभग 3:35 पर रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।