दुर्ग दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मालवीय नगर स्थित प्रयास बालक छात्रावास के विद्यार्थियों ...
दुर्ग
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत मालवीय नगर स्थित प्रयास बालक छात्रावास के विद्यार्थियों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। छात्रों को सार्वजनिक शौचालय उपयोग के फायदे और गूगल पर सार्वजनिक/सामुदायिक को ढूंढने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ स्त्रोत पृथक्कीकरण और विद्यालय प्रांगण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया।इस पखवारा का उद्देश्य भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, सफाई मित्र,सुरक्षा शिविर और सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शहर के सभी नागरिकों की भागीदारी जुटाना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित किया गया है। इसके लिए लोगों की आदत में परिवर्तन के लिए लगातार प्रेरित किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जानी है। सभी स्वच्छता परिसंपत्तियों का सुधार, पेंटिंग, सफाई व ब्रांडिंग भी हो रही है। साथ ही स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधारोपण, स्वच्छता शपथ का आयोजन हो रहा है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन एवं केन्द्र पोषित योजना में लाभ हेतु सिंगल विंडो वेलफेयर कैंप व हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही स्वच्छता के संस्कार देने चाहिए।तभी वे बड़े होकर स्वच्छता व आरोग्य के प्रति जागरूक बन सकेगे।स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग युवा ही सेहतमंद देश के निर्माण में सहभागी बन सकेंगे।यही वजह से शासन की ओर से शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक स्वच्छता का संदेश पहुचाने सतत प्रयास जारी है।स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर एवं स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। इसके लिए लोगों की आदत में परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जानी है। सभी स्वच्छता परिसंपत्तियों का सुधार, पेंटिंग, सफाई व ब्रांडिंग भी हो रही है। साथ ही स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधारोपण, स्वच्छता शपथ, का आयोजन हो रहा है,इस अभियान के तहत शहर के प्रतिनिधियों से स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का ब्राउज़र पाम्पलेट,पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।