Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जाह्ववी कंडुला मौत मामले में अधिकारी की टिप्पणियों को गलत रूप में लिया गया: सिएटल पुलिस

मृतक भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला वाशिंगटन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. वाशिंगटन: ‘सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड' ने इस साल...

Also Read
मृतक भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला वाशिंगटन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा थी.

वाशिंगटन: ‘सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड' ने इस साल की शुरुआत में भारतीय छात्रा जाह्ववी कंडुला की हुई मौत के बाद असंवेदनशील टिप्पणियां करते पाए गए अपने एक अधिकारी का बचाव किया है. शुक्रवार को सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड ने कहा कि मीडिया ने पुलिस कार्रवाई के जो वायरल वीडियो शेयर किए हैं, वो पूरी कहानी और पूरा संदर्भ नहीं बयां करते. दरअसल, वाशिंगटन स्थित नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी की छात्रा कंडुला जब 23 जनवरी 2023 को सड़क पार कर रही थी, तब पुलिस की गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को केविन डेव नाम का अधिकारी चला रहा था. वह मादक पदार्थ के ‘ओवरडोज' से जुड़े एक मामले की सूचना पर स्पीड लिमिट का उल्लंघन करके 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गाड़ी चला रहा था.

पुलिस अधिकारी छात्रा की मौत पर मज़ाक उड़ता दिखा 

सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए ‘बॉडीकैम फुटेज' में अधिकारी डेनियल ऑडरर को इस भीषण दुर्घटना के बारे में हंसकर बात करते पाया गया. इसी के साथ वह डेव की गलती की गुंजाइश को खारिज करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो में ऑडरर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘हां, बस एक चेक काटो... 11,000 अमेरिकी डॉलर का. वह वैसे भी 26 साल की थी. उसके जीवन की कीमत सीमित थी.''