Asal baat news. लोग स्मार्टफोन में फोटो वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट सेव कर रखते हैं. जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी इस्तेमाल कर पाते हैं. स्मार्ट...
Asal baat news.
लोग स्मार्टफोन में फोटो वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट सेव कर रखते हैं. जरूरत पड़ने पर इसे कभी भी इस्तेमाल कर पाते हैं. स्मार्टफोन चोरी हो जाने के बाद लोग एक नया डिवाइस खरीद तो लेते हैं, लेकिन WhatsApp चैट, फोटो और वीडियो के अलावा कई ऐसी चीजें हैं जिसे रिकवर करना बहुत मुश्किल है. व्हाट्सएप चैट एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड होता है. इसके बावजूद भी आप आसानी से इसे रिकवर कर सकते हैं. एंड्रॉयड और iPhone किसी भी डिवाइस पर व्हाट्सएप चैट रिकवर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
गूगल ड्राइव की मदद से करें WhatsApp Chat को रिकवर
सबसे पहले व्हाट्सएप (WhatsApp) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
अब वॉट्सऐप ऐप खोलें और सेटअप प्रोसेस शुरू करें.
इसके बाद परमिशन मांगने पर अपने गूगल ड्राइव में बैकअप के लिए जांच की अनुमति दें.
अब बैकअप रिकवर प्रोसेस प्रारंभ करें और इसे इन्स्टॉल करे.
प्रोसेस खत्म होने के बाद वॉट्सऐप आपके सभी चैट और मीडिया को आपके नए फोन में रिकवर कर देगा.
iPhone यूजर्स ऐसे करें WhatsApp चैट रिकवर
iPhone यूजर्स WhatsApp चैट रिकवर करने के लिए गूगल ड्राइव या ICloud की मदद ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले iPhone को उसी ऐपल ID से लॉग इन करें जिस से आप पहले एक्टिव थे.
इसके बाद WhatsApp डाउनलोड कर इसमें नंबर डाल कर लॉग इन करें.
अब WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup पर क्लिक करें.
iCloud से WhatsApp चैट रिकवर करने के लिए iCloud को सिलेक्ट करें.
नंबर वेरीफाइड होने के बाद बैकअप फाइल को एक्सपोर्ट होने के लिए कुछ समय दें.
इसके बाद आप सभी बैकअप मैसेज और फोटोज को WhatsApp में देख सकेंगे.