कनाडाई शहर ओटावा स्थित कार्लेटन यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संबंधों, यानी इंटरनेशनल रिलेशन्स की प्रोफेसर स्टेफनी कार्विन का कहना है, &qu...
कनाडाई शहर ओटावा स्थित कार्लेटन यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संबंधों, यानी इंटरनेशनल रिलेशन्स की प्रोफेसर स्टेफनी कार्विन का कहना है, "चीन से मुकाबला करने की खातिर पश्चिमी देशों के लिए भारत अहम है, कनाडा नहीं..."
सिर्फ़ चार करोड़ की आबादी वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि कनाडा अपने नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित शिरकत के 'भरोसेमंद आरोपों' की जांच कर रहा है.ठीक उसी वक्त कनाडा इस मुद्दे पर फाइव आइज़ इंटेलिजेंस शेयरिंग अलायन्स जैसे अहम सहयोगियों के साथ भी बातचीत कर रहा था. फाइव आइज़ इंटेलिजेंस शेयरिंग अलायन्स में कनाडा के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.
लंदन स्थित चैथम हाउस थिंक टैंक से भारत विशेषज्ञ के रूप में जुड़े क्षितिज बाजपेयी का कहना है कि ब्रिटेन मुश्किल हालात से गुज़र रहा है, क्योंकि वह कनाडा का समर्थन करने और भारत की मुखाल्फत करने के बीच उलझा हुआ है. ब्रिटेन दरअसल चीन से मुकाबला करने में मदद के लिए भारत को व्यापारिक भागीदार और सहयोगी के रूप में चाहता है.बाजपेयी ने कहा, "भारत की शिरकत का कोई ठोस सबूत न होने के चलते मुझे लगता है कि ब्रिटेन की प्रतिक्रिया चुप्पी ही रहने की संभावना है..." उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुक्त व्यापार समझौता हो जाता है, तो यह भारत और ब्रिटेन दोनों के लिए 'बड़ी राजनीतिक जीत' होगी.
बेहद सीमित रह गए हैं कनाडा के विकल्प
दरअसल, कनाडा के सहयोगी मुल्क किसी भी तरह भारत की निंदा या संयुक्त रूप से निंदा करने के बारे में विचार तक करने के लिए तैयार नहीं हैं, सो, एक तरह से कनाडा के विकल्प बेहद सीमित दिखने लगे हैं, और यह हालात कम से कम तब तक बने रहेंगे, जब तक कनाडा कोई ठोस और अकाट्य सबूत पेश नहीं कर देता.यह उस समय साफ़ हो गया था, जब 'वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में नई दिल्ली में आय़ोजित जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत की निंदा करने वाला संयुक्त बयान जारी करने पर ज़ोर दिया था, लेकिन US और अन्य मुल्कों ने इसे नामंज़ूर कर दिया था.हालांकि, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने कहा, "ऐसी ख़बरें कि अमेरिका ने कनाडा को दरकिनार कर दिया है, कतई झूठी हैं और अमेरिका कनाडा के साथ समन्वय और परामर्श जारी रखेंगे..."कनाडा के नए आरोप पर बोलते हुए जॉन किर्बी का कहना था कि US 'बेहद चिंतित' है और उन्होंने भारतीय अधिकारियों से किसी भी जांच में सहयोग का आग्रह किया है. उधर, भारत ने हत्या में किसी भी तरह शामिल होने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
"चीन से तनाव के चलते भारत के ख़िलाफ़ नहीं जाना चाहते फ़ाइव आइज़ मुल्क..."
कनाडा में ओंटारियो के वाटरलू स्थित सेंटर फ़ॉर इंटरनेशनल गवर्नेन्स इनोवेशन थिंक टैंक के वेस्ले वार्क का कहना है, "चीन के साथ जारी तनाव के मद्देनज़र, हर मुल्क भारत से रिश्तों को बढ़ाना चाहता है, और असलियत यह है कि इसी वजह से फ़ाइव आइज़ पार्टनर मुल्क इसमें (कनाडा के इस आरोप में) शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं..."
वेस्ले वार्क ने कहा, "यह अब 'इंतज़ार करो और देखो' जैसा खेल बन गया है... अगर कनाडा हत्या की कोशिश के मामले में भारत की शिरकत के ठोस सबूत लेकर आ जाता है, तो मेरे खयाल से हमारे सहयोगी हमारे समर्थन में कुछ कहेंगे..."
सहयोगी साथ न आए, तो कुछ नहीं कर पाएगा कनाडा : पूर्व इंटेलिजेंस प्रमुख
इस बीच, कनाडा की सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस के पूर्व प्रमुख रिचर्ड फैडन का भी कहना है, "अगर हमारे सहयोगियों ने हमारा साथ न दिया, चाहे सार्वजनिक रूप से हो या निजी रूप से, तो भारत को झुकाने के मामले में कनाडा खास कुछ हासिल नहीं कर पाएगा..."
समाचार चैनल CTV से बात करते हुए रिचर्ड फैडन ने कहा, "मेरे खयाल से फिलहाल, चाहे फौरी या कुछ वक्त के लिए, हम जो हासिल कर सकते हैं, वह सिर्फ़ इतना है कि भारत ऐसा कुछ न दोहराए..."
कनाडा ने भी मजबूरी में बयान दिया था : सरकारी सूत्र
इस बीच, कनाडा सरकार के सूत्रों ने भी इशारा किया है भारत के बारे में बयान जारी करने से पहले वे भी कुछ और इंतज़ार करना चाहते थे, लेकिन चूंकि कुछ स्थानीय मीडिया हाउस इस ख़बर को ब्रेक करने वाले थे, इसलिए महसूस किया गया, कि बयान देना ज़रूरी हो गया है.इनमें से एक सूत्र ने यह भी कहा, "अगर हमारे पास तथ्यों के बूते हासिल हुई जानकारी न होती, तो जस्टिन ट्रूडो कभी इस पर नहीं बोले होते..." सूत्र के अनुसार, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही ज़्यादा जानकारी हासिल होगी.समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस हत्या के सिलसिले में एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया कि कनाडा ने अपनी खुफिया जानकारी को ज़ाहिर नहीं किया है, क्योंकि हत्या की जांच अब भी जारी है.