भिलाई भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के राजीवनगर व लक्ष्मीनगर क्षेत्र मे सीमेंटीकरण तथा नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वार्ड 9 ए...
भिलाई
भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के राजीवनगर व लक्ष्मीनगर क्षेत्र मे सीमेंटीकरण तथा नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
वार्ड 9 एवं 10 मे 20 लाख की लागत से बनने वाले इस सिमेंटीकरण सडक निर्माण को सभापति गिरवर बंटी साहू,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, वार्डवासियों की उपस्थिति में वार्ड पार्षद चंद्रशेखर गंवई एवं पार्षद रानू राजू साहू ने भूमिपूजन कर कार्य को प्रारंभ कराया। वार्ड 10 लक्ष्मीनगर में 120 मीटर सीमेंटीकरण तथा वार्ड 09 में मुन्ना सिंह के घर लेकर महेंद्र वासनिक के घर तक सीमेंटिकरण सड़क का निर्माण किया जावेगा। जिसकी माँग क्षेत्र वासी लम्बे समय से कर रहे थे कार्य प्रारंभ होने से लक्ष्मीनगर एवं राजीवनगर के नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए महापौर नीरज पाल व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के नागरिकों को सभापति गिरवर बंटी साहू ने संबोधित करते हुए कि कहा निगम प्रशासन पूरे निगम क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कर रही है,
निगम आयुक्त रोहित व्यास ने भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी सड़कों के डामरीकरण, सीमेंटीकरण एवं संधारण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, भूमि पूजन के दौरान जय प्रकाश सोनी, नंदकुमार कश्यप, इजराइल कुरैशी, चंद्रकांत कटारे, आजाद अंसारी, अशोक रामटेके, शोएब मो. खान, मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।