भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में रासेयो दिवस क...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा, भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में रासेयो दिवस का रंगारंग आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों की चर्चा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय में सन 1987 से लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और आगे भी इसी प्रकार हमारे स्वंयसेवक पूरी लगन एवं मेहनत से काम करते रहेंगे| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर जोशी वर्गीस ने सफल आयोजन के लिए सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को अपनी शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर सत्र 2022-23 के सफल छात्रों को सभी अतिथियों द्वारा बी एवं सी प्रमाणपत्र वितरित किये गए। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया| कार्यक्रम में आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी, रासेयो सहसंयोजक डॉ जे मजू, डॉ अनुपमा गंगराड़े अन्य प्राध्यापकगण एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक सार्थक सिंह तथा आयुषी देवदास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक पुष्कर ने दिया।